
हार्दिक पांड्या की जबरदस्त पारी
आईपीएल (IPL) 2022 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में चल रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 15 रन के अंतराल में गुजरात ने दो विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू वेड एक बार फिर नाकाम रहे और रनआउट हो गए। शुभमन गिल भी इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
हार्दिक पांड्या और मिलर की जबरदस्त पारी
विजय शंकर की इस बार वापसी हुई थी लेकिन बल्लेबाजी में वो कुछ नहीं कर पाए। कमजोर स्थिति में इसके बाद टीम को कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने संभाला। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। अभिनव ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए और वो अंत में चहल का शिकार हुए। इसके बाद हार्दिक का साथ देने डेविड मिलर आए। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम अंतिम तीन ओवरों में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। पांड्या ने आठ चौके और चार छक्के लगाए। मिलर ने भी 14 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। गुजरात ने 4 विकेट खोकर अंत में 192 रन बनाए। अब राजस्थान को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, ,रासी वान डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा
Updated on:
14 Apr 2022 09:45 pm
Published on:
14 Apr 2022 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
