
महेंद्र सिंह धोनी।
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारियां जोरशारे से जारी हैं। सभी टीमें अपने प्रैक्टिस सेंशन में भाग ले रही है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार को कहा कि गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खेलना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि वे उनकी मजबूती और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं।
गौतम ने सीएसके वेबसाइट से कहा,‘‘गेंदबाजों को माही भाई की नेतृत्व में खेलना बहुत पसंद है। इसका कारण है कि वह एक गेंदबाज के मजबूत पक्ष को बेहतर तरह से जानते हैं और वह उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी जानते हैं।’’
कर्नाटक के इस क्रिकेटर के अनुसार धोनी की कप्तानी में खेलना उनके लिए सपने जैसा था। वह पहले पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ‘मुझे सीएसके जैसी चैम्पियन टीम के लिए खेलने में किसी भी तरह का दबाव महसूस नहीं हो रहा है।’
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के लिए कृष्णप्पा गौतम के साथ साथ भारतीय टेस्ट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी।
आईपीएल 2021 की पिछली प्रतियोगिता के विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाना है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपने सीजन का आगाज 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करने वाली है।
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीसन (wk), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिशेल सेंटमैन इम ताहिर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत,दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ हैं।
Published on:
29 Mar 2021 10:42 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
