
पारी का 18वां ओवर आसिफ ने ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर शिवम ने 2 रन लिए। आसिफ के पैरों में क्रैम्प आने से आगे का ओवर मोईन अली ने डाला। दूसरी बॉल पर शिवम ने एक रन लिया। तीसरी बॉल पर फिलिप्स ने एक रन लिया और राजस्थान ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
पारी का 17वां ओवर सैम करन ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर फिलिप्स ने चौका लगाया। लास्ट बॉल पर फिलिप्स ने सिक्स लगाया। 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन। अब राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए।
पारी का 16वां ओवर शार्दुल ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर शिवम ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर संजू सैमसन आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स बैटिंग करने आए। 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन।
पारी का 15वां ओवर हेजलवुड ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर शिवम ने चौका लगाया। इस ओवर में हेजलवुड ने 5 रन दिए। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन।
पारी का 14वां ओवर शार्दुल ने डाला। इस ओवर में शार्दुल ने 7 रन दिए। 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन।
पारी का 13वां ओवर हेजलवुड ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर शिवम ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर सैमसन ने चौका लगाया। 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन।
पारी का 12वां ओवर सैम करन ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर शिवम ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन।
पारी का 11वां ओवर आसिफ ने डाला। इस ओवर में आसिफ ने 7 रन दिए। 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन।
पारी का 10वां ओवर मोईन ने डाला। इस ओवर में मोईन ने कुल 15 रन दिए। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन।
पारी का 9वां ओवर रवींद्र जडेजा ने डाला। पहली बॉल पर शिवम दुबे ने सिक्स लगाया। इस ओवर में जडेजा ने 9 रन दिए। 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन।
पारी का 8वां ओवर मोईन अली ने डाला। पहली बॉल पर सैमसन ने चौका लगाया। 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन।
पारी का 7वां ओवर के एम आसिफ ने डाला। पहली ही बॉल पर उन्होंने जायसवाल का विकेट लिया। जायसवाल ने 50 रन की पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे बैटिंग करने आए। पांचवीं बॉल पर सैमसन ने चौका लगाया। 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन।
पारी का छठा ओवर शार्दुल ने डाला। दूसरी बॉल पर लुईस कैच आउट हो गए। उन्होंने 27 रन की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन बैटिंग करने आए। लास्ट बॉल पर सैमसन ने चौका लगाया। 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन।
पारी का पांचवां ओवर हेजलवुड ने डाला। दूसरी और तीसरी बॉल पर जायसवाल ने लगातार दो सिक्स लगाए। चौथी बॉल पर उन्होंने चौका लगाया। पांचवीं बॉल पर जायसवाल ने सिक्स लगाया। 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 75 रन।
पारी का चौथा ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला। चौथी बॉल पर लुईस ने चौका लगाया। लॉस्ट बॉल पर लुईस ने सिक्स लगाया। 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 53 रन।
पारी का तीसरा ओवर सैम करन ने डाला। पहली बॉल पर लुईस ने सिक्स लगाया। दूसरी बॉल पर उन्होंने चौका लगाया। चौथी बॉल लास्ट पर जायसवाल ने चौका लगाया। 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 41 रन।
पारी का दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने डाला। दूसरी, पांचवीं बॉल लास्ट पर जायसवाल ने चौके लगाए। 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 24 रन।
राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ओपनिंग करने मैदान पर आए। वहीं चेन्नई की तरफ से पारी का पहला ओवर सैम करन ने डाला। तीसरी बॉल पर जायसवाल ने चौका मारा। पहले ओवर में सैम करन ने 8 रन दिए।
*****************************************************
पारी का 20वां और अंतिम ओवर रहमान ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर जडेजा ने चौका लगाया। दूसरी बॉल पर जडेजा ने सिक्स लगाया। तीसरी बॉल पर उन्होंने चौका लगाया। लास्ट बॉल पर गायकवाड ने सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। राजस्थान को जीतने के लिए 190 रन बनाने होंगे।
पारी का 19वां ओवर साकरिया ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने चौका लगाया। पांचवीं बॉल पर जडेजा ने चौका लगाया। इस ओवर में साकरिया ने 12 रन दिए। 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन।
पारी का 18वां ओवर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर गायकवाड ने सिक्स लगाया। पांचवीं बॉल पर जडेजा ने चौका लगाया। इस ओवर में रहमान ने 14 रन दिए। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन।
पारी का 17वां ओवर साकरिया ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर रायुडू कैच आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए। पांचवीं बॉल परा गायकवाड ने चौका लगाया। इस ओवर में साकरिया ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया। 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन।
पारी का 16वां ओवर आकाश ने डाला। तीसरी और चौथी बॉल पर गायकवाड ने लगातार 2 चौके लगाए। पांचवीं बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया। इस ओवर में आकाश ने कुल 17 रन दिए। 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन।
पारी का 15वां ओवर तेवतिया ने डाला। पहली बॉल पर गायकवाड ने सिक्स लगाया। इसी के साथ गायकवाड का अर्धशतक पूरा हुआ। आईपीएल में उनका यह 7वीं फिफ्टी है। दूसरी बॉल पर भी गायकवाड ने सिक्स लगाया। चौथी बॉल पर मोईन अली आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायुडू बैटिंग करने आए। 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन।
पारी का 14वां ओवर ग्लेन फिलिप्स ने डाला। इस ओवर में फिलिप्स ने 3 रन दिए। 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन।
पारी का 13वां ओवर मार्कंडेय ने डाला। पहली बॉल पर मोईल अली ने चौका लगाया। लास्ट बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया। इस ओवर में मार्कंडेय ने 14 रन दिए। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन।
पारी का 12वां ओवर तेवतिया ने डाला। तीसरी बॉल पर गायकवाड ने चौका लगाया। इस ओवर में तेवतिया ने 12 रन दिए। 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन।
पारी का 11वां ओवर मयंक मार्कंडेय ने डाला। दूसरी बॉल पर गायकवाड ने चौका लगाया। इस ओवर में मयंक ने 8 रन दिए। 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन।
पारी का 10वां ओवर आकाश ने डाला। इस ओवर में आकाश ने 4 रन दिए। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन।
पारी का 9वां ओवर राहुल तेवतिया ने डाला। पहली बॉल पर गायकवाड ने चौका लगाया। तीसरी बॉल पर सुरेश रैना कैच आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली बैटिंग करने आए। इस ओवर में तेवतिया ने 7 रन देकर 1 विकेट लिया। 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन।
पारी का 8वां ओवर मयंक मार्कंडेय ने डाला। इस ओवर में मार्कंडेय ने 4 रन दिए। 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन।
पारी का 7वां ओवर राहुल तेवतिया ने डाला। ओवर की पांचवीं बॉल पर डुप्लेसिस को सैमसन ने स्टंप आउट कर दिया। डुप्लेसिस ने 25 रन की पारी खेली। इसके बाद सुरेश रैना बैटिंग करने आए। इस ओवर में तेवतिया ने 4 रन देकर 1 विकेट लिया। 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन।
पारी का छठा ओवर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर डुप्लेसिस ने सिक्स लगाया। इस ओवर में रहमान ने 10 रन दिए। 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 44 रन।
पारी का पांचवां ओवर साकरिया ने डाला। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर डुप्लेसिस ने लगातार 2 चौके लगाए। इस ओवर में साकरिया ने 9 रन दिए। 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 34 रन।
पारी का चौथा ओवर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने डाला। इस ओवर में रहमान ने 5 रन दिए। 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 25 रन।
पारी का तीसरा ओवर आकाश ने डाला। ओवर की पांचवीं बॉल पर गायकवाड ने चौका लगाया। इस ओवर में आकाश ने कुल 8 रन दिए। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 20 रन।
पारी का दूसरा ओवर चेतन साकरिया ने डाला। इस ओवर में साकरिया ने बेतहरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए। 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 12 रन।
चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने मैदान पर आए। वहीं राजस्थान की तरफ से पारी का पहला ओवर आकाश सिंह ने डाला। पहले ओवर में आकाश ने कुल 10 रन दिए।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई पहले बल्लेबाजी कर रही है।
IPL 2021 में आज लीग का 47वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था। बतौर कप्तान एमएस धोनी का यह 200वां आईपीएल मैच है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है।
प्वाइंट टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में सातवें पायदान पर है। राजस्थान ने 11 मैच में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज की है। टीम को प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रखना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं चेन्नई का लक्ष्य यह मैच जीतकर 2 अंक हासिल कर अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश करने पर होगा।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ़, जोश हेज़लवुड
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, ग्लेन फ़िलिप्स, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कण्डेय, चेतन साकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
Updated on:
02 Oct 2021 11:21 pm
Published on:
02 Oct 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
