
पारी का 20वां और अंतिम ओवर सिद्धार्थ कौल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर रायुडू ने सिंगल लिया। ओवर की चौथी बॉल पर धोनी ने जीत का सिक्स लगाया। चेन्नई ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।
पारी का 19वां ओवर भुवनेश्वर ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर रायुडू ने सिक्स मारा। ओवर की चौथी बॉल पर धोनी ने चौका मारा। इस ओवर में भुवनेश्वर ने 13 रन दिए। 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन।
पारी का 18वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने डाला। ओवर की पांचवीं बॉल पर रायुडू ने चौका मारा। इस ओवर में कौल ने 6 रन दिए। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन।
पारी का 17वां ओवर भुवनेश्वर ने डाला। इस ओवर में भुवनेश्वर ने 4 रन दिए। 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन।
पारी का 16वां ओवर होल्डर ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर रैना lbw आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायुडू बैटिंग करने आए। पांचवीं बॉल पर चेन्नई का एक और विकेट गिर गया। डुप्लेसिस कैच आउट हो गए। डुप्लेसिस ने 41 रन की पारी खेली। इसके बाद धोनी बैटिंग करने आए। इस ओवर में होल्डर ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए। 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन।
पारी का 15वां ओवर राशिद ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर मोईन अली को राशिद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद सुरेश रैना बैटिंग करने आए। इस ओवर में राशिद ने 2 रन देकर 1 विकेट लिया। 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन।
पारी का 14वां ओवर होल्डर ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर मोईन अली ने चौका मारा। इस ओवर में होल्डर ने 6 रन दिए। 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन।
पारी का 13वां ओवर राशिद ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर मोईन अली ने चौका मारा। इस ओवर में राशिद ने 6 रन दिए। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन।
पारी का 12वां ओवर संदीप ने डाला। इस ओवर में संदीप ने 8 रन दिए। 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन।
पारी का 11वां ओवर जेसन होल्डर ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर गायकवाड कैच आउट हो गए। गायकवाड ने 45 रन की पारी खेली। इसके बाद मोईन अली बैटिंग करने आए इस ओवर में होल्डर ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया। 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन।
पारी का 10वां ओवर अभिषेक ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर गायकवाड ने चौका मारा। इस ओवर में अभिषेक ने 7 रन दिए। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 75 रन।
पारी का 9वां ओवर राशिद खान ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर गायकवाड ने चौका मारा। इस ओवर में राशिद ने 8 रन दिए। 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 68 रन।
पारी का 8वां ओवर अभिषेक शर्मा कौल ने डाला। इस ओवर में अभिषेक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए। 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 60 रन।
पारी का सातवां ओवर सिद्धार्थ कौल ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर डुप्लेसिस ने सिक्स मारा। लास्ट बॉल पर डुप्लेसिस ने चौका लगाया। इस ओवर में कौल ने कुल 11 रन दिए। 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 58 रन।
पारी का छठा ओवर राशिद खान ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर गायकवाड ने चोका मारा और दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया। इस ओवर में राशिद ने कुल 11 रन दिए। 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 47 रन।
पारी का पांचवां ओवर जेसन होल्डर ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर डुप्लेसिस चौका लगाया। पांचवीं बॉल पर उन्होंने एक और चौका लगाया। इस ओवर में होल्डर ने कुल 9 रन दिए। 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 36 रन।
पारी का चौथा ओवर भुवनेश्वर ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर गायकवाड ने सिक्स लगाया। लास्ट बॉल पर डुप्लेसिस ने भी सिक्स लगाया। इस ओवर में भुवनेश्वर ने कुल 15 रन दिए। 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 27 रन।
पारी का तीसरा ओवर संदीप शर्मा ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर गायकवाड ने चौका लगाया। इस ओवर में संदीप ने कुल 5 रन दिए। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 12 रन।
फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरी। पहले दो ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 7 रन बिना कोई विकेट खोए।
*******************************************************
पारी का 20वां ओवर चाहर ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद ने चौका मारा। इस ओवर में चाहर ने कुल 8 रन दिए। 20 ओवर में हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। सीएसके को जीतने के लिए 135 रन बनाने होंगे।
पारी का 19वां ओवर शार्दुल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर जेसन होल्डर आउट हो गए। इसके बाद भुवनेश्वर बैटिंग करने आए। ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद ने चौका लगाया। इस ओवर में शार्दुल ने कुल 11 रन देकर 1 विकेट लिया। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन।
पारी का 18वां ओवर ब्रावो ने डाला। इस ओवर में ब्रावो ने कुल 4 रन दिए। 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन।
पारी का 17वां ओवर हेजलवुड ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर अभिषेक ने सिक्स लगाया। हालांकि तीसरी बॉल पर वह कैच आउट हो गए। इसके बाद जेसन होल्डर बैटिंग करने आए। पांचवीं बॉल पर अब्दुल समद भी आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान बैटिंग करने आए। इस ओवर में हेजलवुड ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन।
पारी का 16वां ओवर ब्रावो ने डाला। इस ओवर में ब्रावो ने कुल 5 रन दिए। 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन।
पारी का 15वां ओवर हेजलवुड ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर समद ने सिक्स लगाया। लास्ट बॉल पर अभिषेक ने चौका मारा। इस ओवर में हेजलवुड ने कुल 9 रन दिए। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन।
पारी का 14वां ओवर शार्दुल ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर समद ने चौका मारा। लास्ट बॉल पर अभिषेक ने चौका मारा। इस ओवर में शार्दुल ने कुल 12 रन दिए। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन।
पारी का 13वां ओवर जडेजा ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर साहा भी आउट हो गए। साहा ने 44 रन की पारी खेली। इसके बाद अब्दुल समद बैटिंग करने आए। इस ओवर में जडेजा ने 4 रन देकर 1 विकेट लिया। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन।
पारी का 12वां ओवर मोईन अली ने डाला। इस ओवर में मोईन ने 5 रन दिए। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन।
पारी का 11वां ओवर ब्रावो ने डाला। ओवर की पांचवीं बॉल पर प्रियम कैच आउट हो गए। धोनी ने उनका कैच लपका। इसके बाद अभिषेक शर्मा बैटिंग करने आए। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन।
पारी का 10वां ओवर रवींद्र जडेजा ने डाला। इस ओवर में जडेजा ने कुल 6 रन दिए। 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन।
पारी का 9वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला। इस ओवर में शार्दुल ने कुल 8 रन दिए। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन।
पारी का 8वां ओवर रवींद्र जडेजा ने डाला। इस ओवर में जडेजा ने कुल 4 रन दिए। 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन।
पारी का 7वां ओवर ड्वेन ब्रावो ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रावो ने विलियमसन को lbw आउट कर दिया। इसके बाद प्रियम गर्ग बैटिंग करने आए। इस ओवर में ब्रावो ने 4 रन देकर 1 विकेट लिया। 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन।
पारी का छठा ओवर चाहर ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। इस ओवर में चाहर ने कुल 6 रन दिए। 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन।
पारी का पांचवां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला। ओवर की लास्ट बॉल पर साहा ने चौका लगाया। इस ओवर में साहा ने कुल 6 रन दिए। 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन।
पारी का चौथा ओवर हेजलवुड ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर लेग बाई के चार रन मिले। तीसरी बॉल पर जेसन रॉय कैच आउट हो गए। धोनी ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद केन विलियमसन बैटिंग करने आए। लास्ट बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। इस ओवर में हेजलवुड ने 10 रन देकर एक विकेट लिया। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन।
पारी का तीसरा ओवर चाहर ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा ने सिक्स लगाया। चौथी बॉल पर उन्होंंने फिर से सिक्स जड़ा। इस ओवर में चाहर ने कुल 14 रन दिया। 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 19 रन।
पारी का दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने डाला। इस ओवर में हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया। 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 5 रन।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए। वहीं चेन्नई की तरफ से पारी का पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला। इस ओवर में चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करेगी।
IPL 2021 में टूर्नामेंंट का 44वां मैच आज शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर है। वहीं सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से खेलेगी। सनराइजर्स ने 10 मैचों में से 8 गंवाए हैं। आईपीएल 2021 के पहले फेज में चेन्नई ने सनराइजर्स को 7 विकेट से मात दी थी।
जीतते ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी सीएसके
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके ने यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर लेगी। इस मैच में जीत से टीम का टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज फिनिश करने का दावा काफी मजबूत हो जाएगा।
टीमें इस प्रकार हैं -
सनराइज़र्स हैदराबाद : जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेज़लवुड
Updated on:
01 Oct 2021 12:14 am
Published on:
30 Sept 2021 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
