
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों के लिए टिम साउदी के साथ करार किया है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साउदी को पैट कमिंस की जगह आईपीएल के दूसरे चरण में लाया गया है जो इस सीजन में निजी कारणों के चलते हटे हैं। साउदी छह वर्षों तक आईपीएल में शामिल रहे थे, लेकिन 2020 की नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 2019 के सीजन में वह रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु के लिए खेले थे।
साउदी केकेआर से जुड़ने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी
आईपीएल में साउदी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल के 40 मुकाबलों में उन्होंने 8.47 के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट लिए हैं। केकेआर के अधिकारी ने कहा, ‘साउदी मजबूत खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड की टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं। यूएई के वातावरण में हमें उम्मीद है कि वह प्रभावी होंगे।’ साउदी न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं जो केकेआर के साथ जुड़ा है।
पारिवारिक कारणों से हटे कमिंस
पैट कमिंस ने यूएई चरण में हिस्सा लेने से पहले ही मना कर दिया था। दरअसल, पैट कमिंस अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। कमिंस ने पहले हाफ में ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए काफी उपयोगी पारी खेली थी। कमिंस ने केकेआर के लिए शुरुआती सात मैचों में बल्ले से 166 के स्ट्राइक रेट के साथ 93 रन बनाए थे, जबकि गेंद के साथ 9 विकेट लेने में सफल रहे थे। कमिंस की भरपाई करना केकेआर के लिए आसान नहीं होने वाला है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी दूसरे हाफ में नजर नहीं आने वाले हैं। कमिंस को टीम ने 2019 में ऑक्शन में 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Updated on:
26 Aug 2021 06:03 pm
Published on:
26 Aug 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
