5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021, MI vs DC Live Cricket Score: कांटे की टक्कर में विजेता बनी दिल्ली, मुंबई को 4 विकेट से हराया

IPL 2021 Live Score, MI vs DC Live Cricket Score Online: दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके बाद मुंबई के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

7 min read
Google source verification
dc_1.png

पारी का 20वां और अंतिम ओवर क्रुणाल पांड्या ने डाला। पहली ही बॉल पर अश्विन ने जीत का सिक्स लगाया। दिल्ली ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

पारी का 19वां ओवर बोल्ट ने डाला। इस ओवर में बोल्ट ने 7 रन दिए। 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन। अब दिल्ली को जीतने के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए।

पारी का 18वां ओवर बुमराह ने डाला। इस ओवर में बुमराह ने 8 रन दिए। 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन।

पारी का 17वां ओवर कुल्टर नाइल ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने चौका मारा। इस ओवर में कुल्टर नाइल ने 6 रन दिए। 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन।

पारी का 16वां ओवर बोल्ट ने डाला। इस ओवर में बोल्ट ने 5 रन दिए। 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 105 रन।

पारी का 15वां ओवर कुल्टर नाइल ने डाला। इस ओवर में कुल्टर नाइल ने 6 रन दिए। 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन।

पारी का 14वां ओवर बुमराह ने डाला। ओवर की पहली बॉल हेटमायर कैच आउट हो गए। इसके बाद अश्विन बैटिंग करने आए। इस ओवर में बुमराह ने 1 रन देकर 1 विकेट लिया। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन।

पारी का 13वां ओवर जयंत ने डाला। ओवर की पहली और पांचवीं बॉल पर हेटमायर ने 2 चौके लगाए। इस ओवर में जयंत ने कुल 13 रन दिए। 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन।

पारी का 12वां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल lbw आउट हो गए। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर बैटिंग करने आए। इस ओवर में बोल्ट ने कुल 6 रन देकर 1 विकेट लिया। 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन।

पारी का 11वां ओवर पोलार्ड ने डाला। इस ओवर में पोलार्ड ने कुल 9 रन दिए। 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन।

पारी का 10वां ओवर क्रुणाल ने डाला। इस ओवर में क्रुणाल ने 5 रन दिए। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन।

पारी का 9वां ओवर जयंत ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर ऋषभ पंत कैच आउट हो गए। उन्होंने 26 रन की पारी खेली। इसके बाद अक्षर पटेल बैटिंग करने आए। इस ओवर में जयत ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया। 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन।

पारी का 8वां ओवर कुल्टर नाइल ने डाला। इस ओवर में कुल्टर नाइल ने 4 रन दिए। 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन।

पारी का 7वां ओवर जयंत ने डाला। इस ओवर में जयंत ने 5 रन दिए। 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन।

पारी का छठा ओवर बुमराह ने डाला। ओवर की चौथी और लास्ट बॉल पर पंत ने 2 चौके लगाए। इस ओवर में बुमराह ने कुल 11 रन दिए। 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन।

पारी का पांचवां ओवर नेथन कुल्टर नाइल ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल पर कुल्टर नाइल ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने 9 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए। चौथी बॉल पर पंत ने चौका लगाया। बॉल पर स्टीव स्मिथ ने सिक्स लगाया। इस ओवर में कुल्टर नाइल ने कुल 5 रन देकर 1 विकेट लिया। 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन।

पारी का चौथा ओवर बुमराह ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर स्टीव स्मिथ ने सिक्स लगाया। इस ओवर में बुमराह ने कुल 9 रन दिए। 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन।

पारी का तीसरा ओवर क्रुणाल पांड्या ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर पृथ्वी शॉ lbw आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने आए। लास्ट बॉल पर पंत ने सिक्स लगाया। 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन।

पारी का दूसरा ओवर जयंत यादव ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर शिखर धवन ने सिक्स लगाया। लास्ट बॉल पर धवन रन आउट हो गए। 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन।

दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी मैदान पर आई। वहीं मुंबई की तरफ से पारी का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला। ओवर की लास्ट बॉल पर पृथ्वी ने चौका मारा। पहले ओवर में बोल्ट ने 6 रन दिए।

****************************************************

पारी का 20वां और अंतिम ओवर अश्विन ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर जयंत ने सिक्स लगाया। हालांकि दूसरी बॉल पर वह आउट हो गए। इसके बाद बुमराह बैटिंग करने आए। लॉस्ट बॉल पर क्रुणाल ने सिक्स लगाया। 20 ओवर में मुंबई ने 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। दिल्ली को जीतने के लिए 130 रन की जरूरत है।

पारी का 19वां ओवर आवेश ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने हार्दिक पांड्या का विकेट लिया। हार्दिक ने 17 रन की पारी खेली। इसके बाद नेथन कुल्टर-नाइल बैटिंग करने आए। चौथी बॉल पर नेथन कुल्टर भी आउट हो गए। इसके बाद जयंत यादव बैटिंग करने आए। इस ओवर में आवेश ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए। 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन।

पारी का 18वां ओवर नॉर्खिये ने डाला। ओवर की पहली और तीसरी बॉल पर हार्दिक ने 2 चौके लगाए। इस ओवर में नॉर्खिये ने कुल 9 रन दिया। 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन।

पारी का 17वां ओवर रबाडा ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर क्रुणाल ने चौका लगाया। इस ओवर में रबाडा ने कुल 12 रन दिया। 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन।

पारी का 16वां ओवर आवेश ने डाला। इस ओवर में आवेश ने सिर्फ 1 रन दिया। 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन।

पारी का 15वां ओवर नॉर्खिये ने डाला। पहली ही बॉल पर पोलार्ड को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या बैटिंग करने आए। नॉर्खिये ने मेडन ओवर डालते हुए एक विकेट लिया। 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन।

पारी का 14वां ओवर अश्विन ने डाला। इस ओवर में अश्विन ने 7 रन दिए। 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन।

पारी का 13वां ओवर अक्षर ने डाला। ओवर की पांचवीं बॉल पर सौरभ तिवारी आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए। इस ओवर में अक्षर ने 4 रन देकर 1 विकेट लिया। 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन।

पारी का 12वां ओवर रबाडा ने डाला। इस ओवर में रबाडा ने 3 रन दिए। 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन।

पारी का 11वां ओवर अक्षर ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार कैच आउट हो गए। उन्होंने 33 रन की पारी खेली। इसके बाद पोलार्ड बैटिंग करने आए। पांचवी बॉल पर सौरभ ने चौका लगाया। इस ओवर में अक्षर ने 7 रन देकर 1 विकेट लिया। 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन।

पारी का 10वां ओवर रबाडा ने डाला। पांचवीं बॉल पर सूर्यकुमार ने सिक्स लगाया। इस ओवर में रबाडा ने 9 रन दिए। 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन।

पारी का 9वां ओवर अक्षर ने डाला। इस ओवर में अक्षर ने 5 रन दिए। 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन।

पारी का 8वां ओवर अश्विन ने डाला। ओवर की दूसरी और पांचवीं बॉल पर सूर्यकुमार ने 2 चौके लगाए। इस ओवर में अश्विन ने 12 रन दिए। 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन।

पारी का 7वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर ने डिकॉक का विकेट लिया। डिकॉक ने 19 रन की पारी खेली। इसके बाद सौरभ तिवारी बैटिंग करने आए। इस ओवर में अक्षर ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया। 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन।

पारी का छठा ओवर नॉर्खिये ने डाला। इस ओवर में नॉर्खिये ने कुल 3 रन दिए। 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन।

पारी का पांचवां ओवर कगिसो रबाडा ने डाला। पहली बॉल पर डिकॉक ने सिक्स लगाया। इस ओवर में रबाडा ने कुल 9 रन दिए। 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन।

पारी का चौथा ओवर आवेश ने डाला। इस ओवर में आवेश ने सिर्फ 2 रन दिए। 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन।

पारी का तीसरा ओवर अश्विन ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर सूर्यकुमार ने सिक्स लगाया। इस ओवर में अश्विन ने कुल 9 रन दिए। 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन।

पारी का दूसरा ओवर आवेश खान ने डाला। ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा कैच आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार बैटिंग करने आए। ओवर में आवेश ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया। 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन।

मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक
मैदान पर आए। वहीं दिल्ली की तरफ से पारी का पहला ओवर एनरिक नॉर्खिये ने डाला। पहली बॉल पर रोहित ने चौका लगाया। पहले ओवर में नॉर्खिये ने 7 रन दिए।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी।

IPL 2021 में आज लीग का 46वां मुकाबला शारजाह में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि इस सीजन में मुंबई की फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रही है। मुंबई 11 मैचों में 5 मैच जीतकर छठे स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में 8 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

मुंबई के लिए जीत हासिल करना जरूरी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। एक और जीत से टीम का टॉप-2 फिनिश करने का दावा काफी मजबूत हो जाएगा। लीग मैचों के बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके मिलते हैं। वहीं इस बार अपना खिताब बचाने उतरी मुंबई की टीम मुश्किल स्थिति में है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

टीमें इस प्रकार हैं -

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश ख़ान, एनरिक नॉर्खिये।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नेथन कुल्टर-नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।