scriptIPL 2021: MI vs KKR Match Prediction इस टीम का है पलड़ा भारी, ये 2 खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख | IPL 2021: MI vs KKR: Match 5, Match Prediction-Who will win today | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021: MI vs KKR Match Prediction इस टीम का है पलड़ा भारी, ये 2 खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2021 का 5वां मुकाबला…!

नई दिल्लीApr 13, 2021 / 05:23 pm

भूप सिंह

,

,

नई दिल्ली। IPL 2021 के 4 मैच हो चुके हैं। 5वां मैच आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच शाम 7:30 बजे चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की मुंबई टीम इसी मैदान पर अपना पहला मैच हार चुकी हैं, वहीं केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। लेकिन दोनों ही टीमें आपन अपना दूसरा मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेंगी।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: रोहित पर भारी पड़ेंगे कोहली, इन 3 कारणों के चलते पहला मैच जीत सकती है RCB

मुंबई का पलड़ा भारी
अगर मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डाले तो मुंबई, कोलकाता पर भारी पड़ती नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। मुंबई 21 मैच जीत चुकी है तो कोलकाता 6 मैच। अगर पिछले 12 मैचों की बात करें तो मुंबई 11 मुकबलों में विजयी रही है। भले ही कोलकाता आईपीएल 2021 में पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा चुकी है, लेकिन पुराने आंकड़े उसके फेवर में नहीं हैं।
—होम ग्राउंड से बाहर दोनों ही टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं। कोलकाता ने 2 मैच जीते हैं तो मुंबई इंडियंस ने 6 मैच में बाजी मारी है।

इस मैच में संभावित बेस्ट बैट्समैन

रोहित शर्मा-मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा का अब तक नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह कोलाकाता के खिलाफ 1000 रन बनाने से महज 61 रन दूर हैं। रोहित अब तक 46.95 की एवरेज से 939 रन बना चुके हैं। इसमें वह 6 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन नाबाद रहा है। रोहित इस मैच भी कोलकाता के बॉलर्स की बखिया उधेड़ सकते हैं।

इस में संभावित बेस्ट बॉलर

जसप्रीत बुमराह-मुंबई इंडियंस
जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अच्छी लय में नजर आए थे। उनका कोलकाता के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। अब तक बुमराह 8.02 की इकोनॉमी रन रेट से 12 विकेट चटका चुके हैं। वह मुख्य तौर पर पावरप्ले और डेप्थ ओवर में गेंदबाजी के जाने जाते हैं। कुल मिलाकर इस मैच में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर टीम की जीत निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: इन 6 खिलाड़ियों ने आईपीएल में किया बल्लेबाजों सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड, 4 भारतीयों ने मारी बाजी

मैच डिटेल
मैच—मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2021—5वां मैच
वेन्यू—एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
समय : शाम 7:30 बजे

पिच रिपोर्ट
—अगर आईपीएल 2021 में अब तक चेपक पर खेले गए दोनों मुकाबलों पर नजर डाले तो स्कोर का पीछा करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
—इस पिच पर 160 कम के स्कोर को डिफेंड करना आसान नहीं है।
—टी20 टूर्नामेंट की पिछली 10 पारियों पर नजर डालते तो इस पिच पर पहली पारी में एवरेज 150 रन रहा है।
—पिछले 10 मैचों में इस पिच पर पीछा करने वाली टीम 5 मैच जीती है और 5 बार हारी है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11 (KKR probable playing XI)

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (MI Probable Playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट।

Home / IPL / IPL 2021: MI vs KKR Match Prediction इस टीम का है पलड़ा भारी, ये 2 खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो