30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: पंजाब किंग्स से भिड़ेगी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों टीमों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण यह मैच

IPL 2021 में शुक्रवार को मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_1.png

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 ( IPL 2021 ) में शुक्रवार को मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। क्योंकि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी अपेक्षाकृत अधिक मजबूत मानी जाती है, इसलिए चेन्नई को इस सीजन में जीत का आगाज करने के लिए बॉलिंग में सुधार करके ही उतरना होगा। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्सव ने सात विकेट से मात दी थी। जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराया था।

IPL 2021: बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद से जीत छीनी, जानें मैच की Highlights

क्रिकेट और आईपीएल पर पैनी नजर रखने वाले जानकारों की मानें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर ओस के रोल को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी। आपको बता दें कि इस स्टेडियम में चेन्नई ने अपने पहले मैच में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना 54, सैम कुरेन 34 और मोईन अली ने 36 रन का योगदान दिया था। हालांकि कप्तान धोनी, रितुराज गायकवाड़ ओर डु प्लेसी इस मैच में असफल साबित हुए थे। बावजूद इसके चेन्नई के बॉलर प्रतिद्धंदी टीम का बड़ा स्कोर भी नहीं बचा पाए।

शुक्रवार को होने वाले मैच की बात करें तो टीम का दारोमदार कप्तान महेंंद्र सिंह धोनी पर ही होगा। इसलिए बेहतर होगा कि वो हार की कड़वी स्मृतियों का त्याग कर टीम को अच्छे प्रदर्शन की राह पर ले जाएं।

रोम में होगा यूरो 2020 टूर्नामेंट का आयोजन, UEFA ने की पुष्टि

चेन्नई सुपर किंग्स :

पंजाब किंग्स:

Story Loader