
पारी का 18वां ओवर रियान पराग ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर डीविलियर्स ने जीत का चौका लगाया। आरसीबी ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
पारी का 17वां ओवर क्रिस मॉरिस ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर मैक्सवेल ने सिक्स मारा। तीसरी, पांचवीं और लास्ट बॉल पर मैक्सवेल ने चौके लगाए। 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन।
पारी का 16वां ओवर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने डाला। ओवर की लास्ट बॉल पर श्रीकर भरत कैच आउट हो गए। श्रीेकर ने 44 रन की पारी खेली। इसके बाद एबी डीविलियर्स बैटिंग करने आए। 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन।
पारी का 15वां ओवर साकरिया ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर मैक्सवेल ने चौका लगाया। इस ओवर में साकरिया ने 8 रन दिए। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन।
पारी का 14वां ओवर तेवतिया ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर श्रीकर भरत ने चौका लगाया। इस ओवर में तेवतिया ने 9 रन दिए। 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन।
पारी का 13वां ओवर क्रिस मॉरिस ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर श्रीकर भरत ने सिक्स लगाया। इस ओवर में मॉरिस ने 11 रन दिए। 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन।
पारी का 12वां ओवर लोमरोर ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर श्रीकर भरत ने चौका लगाया। इस ओवर में लोमरोर ने 9 रन दिए। 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन।
पारी का 11वां ओवर तेवतिया ने डाला। ओवर की लास्ट बॉल पर मैक्सवेल ने चौका लगाया। इस ओवर में तेवतिया ने 7 रन दिए। 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन।
पारी का 10वां ओवर महिपाल लोमरोर ने डाला। इस ओवर में लोमरोर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए। 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन।
पारी का 9वां ओवर कार्तिक त्यागी ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर मैक्सवेल ने चौका मारा। इस ओवर में त्यागी ने कुल 9 रन दिए। 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन।
पारी का 8वां ओवर राहुल तेवतिया ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर श्रीकर ने चौका मारा। इस ओवर में तेवतिया ने 7 रन दिए। 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन।
पारी का 7वां ओवर क्रिस मॉरिस ने डाला। ओवर की पांचवी बॉल पर विराट कोहली रन आउट हो गए। कोहली ने 25 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग करने आए। इस ओवर में मॉरिस ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन।
पारी का छठा ओवर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर पडिक्कल क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद श्रीकर भरत बैटिंग करने आए। इस ओवर में रहमान ने 6 रन देकर 1 विकेट लिया। 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन।
पारी का पांचवां ओवर साकरिया ने डाला। ओवर की चौथी बॉल पर पडिक्कल ने चौका मारा। इस ओवर में साकरिया ने कुल 7 रन दिए। 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 48 रन।
पारी का चौथा ओवर मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर पडिक्कल ने चौका मारा। पांचवीं बॉल पर पडिक्कल ने फिर से चौका लगाया। इस ओवर में रहमान ने कुल 12 रन दिए। 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 41 रन।
पारी का तीसरा ओवर चेतन साकरिया ने डाला। इस ओवर में साकरिया ने सिर्फ 3 रन दिए। 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 29 रन।
पारी का दूसरा ओवर कार्तिक त्यागी ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर पडिक्कल ने चौका लगाया। पांचवीं बॉल पर कोहली ने चौका लगाया। इस ओवर में त्यागी ने कुल 14 रन दिए। 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 26 रन।
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करने उतरे। राजस्थान की तरफ से पारी का पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने डाला। ओवर की दूसरी, चौथी और लास्ट बॉल पर कोहली ने चौके लगाए। पहले ओवर में मॉरिस ने कुल 12 रन दिए।
***************************************************
पारी का 20वां और अंतिम ओवर हर्षल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर राजस्थान का 7वां विकेट गिरा। रियान पराग कैच आउट हो गए। तीसरी बॉल पर क्रिस मॉरिस भी आउट हो गए। लास्ट बॉल पर हर्षल ने साकरिया को आउट किय। इस ओवर में हर्षल ने 3 रन देकर 3 विकेट लिए। राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। अब आरसीबी को जीतने के लिए 150 रन बनाने होंगे।
पारी का 19वां ओवर सिराज ने डाला। इस ओवर में सिराज ने 8 रन दिए। 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 146 रन।
पारी का 18वां ओवर हर्षल ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर मॉरिस ने चौका लगाया। इस ओवर में हर्षल ने 8 रन दिए। 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन।
पारी का 15वां ओवर चहल ने डाला। इस ओवर में चलह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 3 रन दिए। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन।
पारी का 14वां ओवर शाहबाज अहमद ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर सैमसन आउट हो गए। लास्ट बॉल पर राहुल तेवतिया भी आउट हो गए। इस ओवर में लिविंगस्टन ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए। 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 117 रन।
पारी का 13वां ओवर चहल ने डाला। ओवर की पांचवी बॉल पर लोमरोर आउट हो गए। इसके बाद लियम लिविंगस्टन बैटिंग करने आए। 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन।
पारी का 12वां ओवर गार्टन ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल पर लुईस आउट हो गए। लुईस ने 37 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद महिपाल लोमरोर बैटिंग करने आए। ओवर की लास्ट बॉल पर सैमसन ने सिक्स लगाया। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन।
पारी का 11वां ओवर युजवेन्द्र चहल ने डाला। ओवर की लास्ट बॉल पर सैमसन ने सिक्स लगाया। इस ओवर में चहल ने 9 रन दिए। 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन।
पारी का 10वां ओवर हर्षल पटेल ने डाला। इस ओवर में हर्षल ने कुल 10 रन दिए। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन।
पारी का 9वां ओवर क्रिश्चियन ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर जायसवाल ने सिक्स लगाया। दूसरी बॉल पर जायसवाल कैच आउट हो गए। जायसवाल ने 31 रन की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन बैटिंग करने आए। इस ओवर में क्रिश्चियन ने 10 रन देकर 1 विकेट लिया। 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन।
पारी का 8वां ओवर मैक्सवेल ने डाला। इस ओवर में मैक्सवेल ने कुल 4 रन दिए। 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 71 रन।
पारी का 7वां ओवर डेनियल क्रिस्टियन ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर जायसवाल ने चौका मारा। लास्ट बॉल पर जायसवाल ने एक और चौका जड़ा। इस ओवर में क्रिस्टियन ने कुल 11 रन दिए। 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 67 रन।
पारी का छठा ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला। इस ओवर में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 रन दिए। 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 56 रन।
पारी का पांचवां ओवर हर्षल पटेल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर लुईस ने चौका मारा। पांचवीं बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया। इस ओवर में हर्षल ने कुल 13 रन दिए। 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 52 रन।
पारी का चौथा ओवर गार्टन ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर लुईस ने सिक्स मारा। चौथी बॉल पर लुईस ने चौका मारा। पांचवीं बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया। इस ओवर में गार्टन ने कुल 18 रन दिए। 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 39 रन।
पारी का तीसरा ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर जायसवाल ने सिक्स मारा। चौथी बॉल पर लुईस ने चौका मारा। इस ओवर में मैक्सवेल ने कुल 11 रन दिए। 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 21 रन।
पारी का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला। ओवर की लास्ट बॉल पर जायसवाल ने चौका मारा। इस ओवर में सिराज ने कुल 5 रन दिए। 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 8 रन।
राजस्थान की तरफ से एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए आए। वहीं आरसीबी की तरफ से पारी का पहला ओवर जॉर्ज गार्टन ने डाला। पहले ओवर में गार्टन ने सिर्फ 3 रन दिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान पहले बल्लेबाजी करेगी।
IPL 2021 का 43वां मैच आज दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस को हराकर आरसीबी के हौसले बुलंद हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी उसी लय को कायम रखना चाहेगी। आरसीबी 10 मैचों में 12 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी, राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की करनी चाहेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के 8 अंक के हैं।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 11 मैच आरसीबी ने जीते हैं। वहीं राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे। आईपीएल 2021 के पहले चरण में आरसीबी ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे चरण में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा।
टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज़ अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर/ लियम लिविंगस्टन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
Updated on:
29 Sept 2021 11:02 pm
Published on:
29 Sept 2021 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
