
,
नई दिल्ली। IPL 2021 शुरू होने में अभी सिर्फ 8 दिन ही बचे है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) पिछले सीजन में एक बार फिर से टॉप फॉर में पहुंची, लेकिन अभी तक आईपीएल (IPL 2021) की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार आरसीबी (RCB) आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेगी। इसके चलते टीम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, ताकि ट्रॉफी के नजदीक पहुंच सके। कोहली की कप्तानी वाली टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की दावेदार मानी जा रही टीमों में से एक हैं।
ताकत
-पिछले सीजन के अनुसार आरसीबी की टीम की बैटिंग की ताकत कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ही होंगे। वहीं संभावनाएं जताई जा रही है कि कोहली, देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उस समय एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा भी था कि वह आईपीएल में आरसीबी की और से ओपनिंग करेंगे। इस बार आरसीबी ने ऑलराउंडर ग्लेन मैैक्सवेल और तेज गेंदबाज पेसर काइली जैमीसन को भी अपने साथ जोड़ लिया है।
-आरसीबी के पास केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, एडम ज़म्पा, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं। विकेटकीपर के तौर पर इस बार आरसीबी ने फिन एलन को शामिल किया हैं, जो बहुत ही होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
कमजोरी
-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की और से कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए थे। लेकिन इसके बाद भारत के खिलाफ वनडे मैच में अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। पिछले साल पंजाब किंग्स इलेवन ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में रखीदा था।
-युजवेन्द्र चहल जो पिछले कुछ सीजन्स से आरसीबी के मुख्य गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में चलने नहीं दिया था।
-नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज का हाथ टी20 फॉर्मेट में कुछ ज्यादा ही खुला है। वे अक्सर महंगे साबित हो रहे हैं।
-देखा जाए तो आरसीबी के पास विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल के अलावा कोई भारतीय मजबूत बल्लेबाज नहीं है।
IPL 2021 में आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली (कैप्टन), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, काइली जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार। युजवेंद्र चहल, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, एडम ज़म्पा, डैनियल सैम्स, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, फिन एलन।
संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डीविलियर्स (डब्ल्यूके), ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, काइल जैमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
भविष्यवाणी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को IPL 2021 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिससे वह अंतिम चार टीमों में जगह बना सकती है।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list
Updated on:
01 Apr 2021 04:21 pm
Published on:
01 Apr 2021 04:05 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
