scriptIPL 2021 RR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने बनाया इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर | IPL 2021 RR vs PBKS : Punjab Kings made highest score of this season | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021 RR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने बनाया इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल 2021 में अब तक खेले गए मुकाबलों में पंजाब का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे तीन मैच खेले गए, लेकिन किसी भी टीम नें 200 का आंकड़ा नहीं हुआ था।

नई दिल्लीApr 12, 2021 / 10:29 pm

Shaitan Prajapat

 RR vs PBKS

RR vs PBKS

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम नें 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए है। आईपीएल 2021 में अब तक खेले गए मुकाबलों में पंजाब का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे तीन मैच खेले गए, लेकिन किसी भी टीम नें 200 का आंकड़ा नहीं हुआ था।

पंजाब टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे सोमवार को खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब की टीमें राजस्थान की टीम के सामने बहुत बड़ा लक्ष्य रखा। पंजाब ने 20 ओवर में 6 के नुकसान पर राजस्थान को 222 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान केएल राहुल ने बनाया। राहुल ने 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 91 रन जोड़े। राहुल के बाद दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रिस गेल आईपीएल में 350 सिक्स जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंद पर सिक्स जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल के 133 मैचों में 351 सिक्स मार चुके हैं।

यह भी पढ़े :— IPL 2021 : सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा

किसी भी टीम ने नहीं हुआ 200 का आंकड़ा
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2021 के तीन मुकाबले खेले गए। लेकिन तीनों मैचों में किसी टीम ने 200 का आंकड़ा भी नहीं छुआ।
आईपीएल 2021 पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इसमें बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। वहीं मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
आईपीएल 2021 दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इसमें चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। वहीं दिल्ली ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
आईपीएल 2021 का तीसरा मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। वहीं कोलकाता नाइट नाइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए।

 

आइए जानें— IPL 2021- Rajasthan Royals Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021- Punjab Kings Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

Home / IPL / IPL 2021 RR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने बनाया इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो