नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का पहला मैच नौ अप्रैल को खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाला है। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना मैदान में पसीना बहाते दिखे। निजी कारणों की वजह से उन्होंने बीते साल आईपीएल से दूरी बनाई थी। उस समय इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
फैंस बीते सीजन से ही रैना की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13वां सीजन अच्छा नहीं रहा था। टीम सातवें स्थान पर रही थी। रैना की गैरमौजूदगी में टीम के मीडिल ऑर्डर बिगड़ गया। रैना फिलहाल चेन्नई में तो नहीं पहुंचे हैं लेकिन वह गाजियाबाद में ही अभ्यास कर रहे हैं।