IPl 2021: दशहरे के दिन होगा फाइनल मुकाबला, जानिए बचे हुए मैचों का पूरा शेड्यूल
IPl 2021 के बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल सीजन 14 दोबारा 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी दिन देश में दशहरा मनाया जा रहा होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच हाल में हुई बैठकें अच्छी रहीं और भारतीय बोर्ड को विश्वास है कि आईपीएल-14 के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे।