IPL 2021: ये हैं आईपीएल के इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
IPL 2021 का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में कोरोना के मामले आने के बाद 4 मई को इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के 13 सीजन में अब तक कई रिकॉर्ड बने। इनमें से एक रिकॉर्ड है एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का। इसमें लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं। लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलते थे। मलिंगा ने सीएसके के खिलाफ 31 विकेट लिए थे। जानते हैं इस लिस्ट में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।