scriptIPL 2021 : आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 3 भारतीयों का दबदबा कायम | IPL 2021:top five highest wicket takers in IPL History, three indians | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021 : आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 3 भारतीयों का दबदबा कायम

ऐसे टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए। टॉप में 3 भारतीय गेंदबाजों का दबदबा….
 

Apr 04, 2021 / 12:26 pm

भूप सिंह

lasith_malinga.png

IPL 2021 का महाकुंभ 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने का सिलसिला जारी है। चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज सभी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग वैसे तो चौकों छक्कों के लिए ज्यादा जाना जाता है लेकिन बल्लेबाजों के बीच गेंदबाजी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हैं। आईपीएल (IPL) में जितनी अहम भूमिका बल्लेबाज निभाते हैं उससे ज्यादा बड़ी भूमिका बॉलरों की भी होती है। छोटे स्कोर में भी टीम की आखरी उम्मीद उनके बॉलर होते हैं, उन्हीं से उम्मीद की जाती है कि कम रन देकर शुरुआती ओवरों में ही ज्यादा विकेट ले लिए जाए। आईपीएल में फ्रेंचाइजी भी करोड़ों रुपए अपनी टीम पर लगाते हैं और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस की चर्चाएं भी खूब होती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे टॉप 5 खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिया।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइक हसी ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया मैच विनर

आईपीएल इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज

1. लसिथ मलिंगा
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर है। लसिथ मलिंगा लंबे समय तक मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलते रहे। मलिंगा अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने अब तक 122 मैचों में 19.80 की बेहतरीन औसत के साथ 170 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.14 का रहा है। आईपीएल में मलिंगा का बेस्ट 13 रन देकर एक मैच में 5 विकेट है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: राहुल तेवतिया ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिखाए तीखे तेवर, लगातार जड़ दिए इतने छक्के, वीडियो वायरल

2. अमित मिश्रा
आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले मिश्रा ने आईपीएल में कुल 150 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 7.34 की इकोनॉमी रेट से 160 विकेट लिए। अमित मिश्रा का आईपीएल में बेस्ट एक मैच में 17 रन देकर 5 विकेट रहा। वैसे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: क्वॉरंटीन पीरियड पूरा होने पर हरभजन सिंह ने भंगड़ा कर मनाई खुशी, देखें वीडियो

3. पीयूष चावला
सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट चटकाने में तीसरा नंबर पीयूष चावला का आता है। चावला ने 164 मैच खेलकर 156 विकेट हासिल किए हैं। 17 रन देकर 4 विकेट इनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। पीयूष ने किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में खेला है।

यह भी पढ़ें

IPL 2020 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, भारत के इन 2 खिलाड़ियों दबदबा

4. ड्वेन ब्रावो
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आईपीएल इतिहास में दो बार पर्पल कैप हासिल करने वाले ड्वेन ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेल चुके ब्रावो के नाम 140 मैच में 153 विकेट हैं। 22 रन देकर 4 विकेट इनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: गांगुली बोले-‘कोहली और रोहित अच्छे हैं लेकिन पंत के पावर ने बनाया दीवाना’

5. हरभजन सिंह
नंबर पांच पर टर्बनेटर हरभजन सिंह का नाम है, जो टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हरभजन सिंह ने आईपीएल के 160 मैच खेले,जिसमें उन्होंने 150 विकेट लिए,वो भी 7.05 की इकोनॉमी रेट से। आईपीएल में हरभजन सिंह का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन एक मैच में 18 रन खर्च कर 5 विकेट है।

आईपीएल 2019 के 5 टॉप विकेटटेकर

1. कगिसो रबाड़ा—टोटल 30 विकेट, बेस्ट प्रदर्शन 24 रन पर 4 विकेट।
2. जसप्रीत बुमराह—टोटल 27 विकेट, बेस्ट प्रदर्शन 14 रन पर 4 विकेट।
3. ट्रेंट बोल्ट—टोटल 25 विकेट, बेस्ट प्रदर्शन 18 रन पर 4 विकेट।
4. एनरिच नॉर्टजे—टोटल 22 विकेट, बेस्ट प्रदर्शन 33 रन पर 3 विकेट।
5. युजवेन्द्र चहल—टोटल 21 विकेट, बेस्ट प्रदर्शन 18 रन पर 3 विकेट।

Home / IPL / IPL 2021 : आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 3 भारतीयों का दबदबा कायम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो