
आमिर खान पर भड़के हरभजन सिंह
IPL 2022: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच अमीर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का फाइनल मुक़ाबला होस्ट करने जा रहे हैं। इस दौरान आमिर ने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से एक ऐसा सवाल पूछा, जो भज्जी को पसंद नहीं आया और वे नाराज़ होते हुए शो छोड़कर चले गए।
इस शो का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। दरअसल वीडियो में आमिर होस्ट की तैयारी कर रहे हैं, तभी स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू आते हैं। वे अमीर से पूछते हैं कि क्या फाइनल इस बार वे होस्ट कर रहे हैं। इसपर हां में जवाब देते हैं और उनसे कुछ टिप्स मांगते हैं।
इस पर जतिन पूछते हैं, ‘सब कुछ ईजी है ना?’ इस पर आमिर कहते हैं, ‘नहीं यार ईजी तो नहीं है, लेकिन ट्राई कर रहा हूं, थोड़ा नवर्स हूं।’ तब जतिन ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहते हैं, ‘नहीं, नहीं, ईजी है… लेकिन देखो मैं कौन होता हूं बताने वाले।’
आमिर कहते हैं आप ही बताओ आप इतने साल से ये सब कर रहे हैं। इस पर जतिन कहते हैं, ‘जैसे मूवीज में बोलते हैं कि आप किरदार में खुलमिल जाते हो, यहां पर आपको एक्सपर्ट के अंदर घुस जाना है। जनता को ईमानदार उत्तर चाहिए। एक्सपर्ट्स उनके हीरोज हैं। खिलाड़ियों से कहीं सवाल पूछिये।
इस पर आमिर ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि भज्जी से कोई रोचक सवाल पूछूं, क्या पूछूं।’ इस पर जतिन ने कहा, ‘उनसे आप यह पूछिएगा कि 2008 में उन प्रतिबंध क्यों लगा था।’ आमिर खान ने आश्चर्य जताते हुए पूछा, ‘2008 में बैन हो गया था। मुझे याद नहीं आ रहा यार।’
बस फिर क्या था शो के दौरान आमिर ने यह सवाल भज्जी से पूछ लिया। सवाल सुनते ही भज्जी नाराज़ हो गए और हाथ में उन्होंने एक बोतलपकड़ी हुई थी उसे जमीन पर दे मारा। सवाल से भज्जी इत्न नाराज़ हुए कि वे शो चोकर चले गए।
इसके बाद आमिर ने जतिन से कहा कि यार सुन मुझे लगता है कि पंगा हो गया है। भज्जी मुझे पर भड़क गया है। इसपर जतिन ने कहा ‘सवाल में कोई गलती नहीं थी। हमारा काम सवाल पूछना है। किसी को अच्छा लगता है या खराब। यह हमारा काम नहीं है। हमारा काम है सही सवाल पूछना।‘ वैसे आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक प्रमोशनल वीडियो है, लेकिन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
Updated on:
27 May 2022 05:30 pm
Published on:
27 May 2022 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
