
इन 4 खिलाड़ियों को कर दिया गया प्लेइंग इलेवन से बाहर
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आईपीएल (IPL) 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हुई थी और इस बार टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन अभी तक आईपीएल का आधे से ज्यादा सीजन खत्म होने को है और सभी टीमें प्लेऑफ के लिए कड़ी मशक्कत करती हुई नजर आ रही हैं। पॉइंट्स टेबल में जहां गुजरात शीर्ष पर है वहीं अंतिम पायदान पर मुंबई इंडियंस मौजूद है।
बरहाल एक टीम की जीत में खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कई खिलाड़ी तो मैच विनर होते हैं जो अकेले अपने दम पर ही मैच जिता देता है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी महंगे दामों पर उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर उन्हें खरीदती है लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम देकर अपने बेड़े में शामिल किया लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए।
1) शाहरुख खान :
तमिलनाडु के इस घरेलू क्रिकेटर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में खूब नाम कमाया था और इसी के चलते पंजाब किंग्स ने इन पर 9 करोड रुपए की भारी-भरकम रकम खर्च कर कर अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन अभी तक के आईपीएल में शाहरुख खान मात्र 98 रन ही बना सके। इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।
2) वेंकटेश अय्यर :
आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बलबूते वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। लेकिन साल 2022 का आईपीएल के लिए कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दे कि वेंकटेश को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड की मोटी रकम देकर मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। लेकिन फ्रेंचाइजी ने जो इन पर भरोसा दिखाया, उस पर भी खरे नहीं उतर पाए और अभी तक खेले गए नौ मैचों में 132 रन बनाए हैं। अब कोलकाता इनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दे रही है और यह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुके हैं।
3) शिवम मावी :
आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन 2022 में कोलकाता ने शिवम मावी को 7.25 करोड़ देकर ख़रीदा है। लेकिन अभी तक वे लगातार टीम का हिस्सा रहने में नाक़ामयाब रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में सिर्फ 5 मैच ही खेले हैं जिसमें वे 4 विकेट्स लेने में क़ामयाब रहे हैं। कोलकाता इनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है और इन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है।
4) वरुण चक्रवर्ती :
2020-21 आईपीएल सीजन में मिस्ट्री स्पिनर का नाम कमा चुके वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2022 में फीके नजर आ रहे हैं। KKR टीम ने शुरुआत में वेंकटेश को बहुत मौके दिए लेकिन अभी तक इनके प्रदर्शन से कोलकाता को निराशा ही हाथ लगी है। आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन 2022 से पहले केकेआर ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था उसमे वरुण चक्रवर्ती भी थे। केकेआर ने वरुण को आठ करोड़ देकर रिटेन किया था। लेकिन आईपीएल 2022 में अभी तक खेले 8 मैचों में वह सिर्फ 4 विकेट ले सके, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा हैं।
Published on:
05 May 2022 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
