20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: RCB के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में 3 गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

बैंगलोर के खिलाफ मैक्सवेल के ओवर में उथप्पा ने तीन छक्के जड़े। जानिए उथप्पा ने इस बारे में क्या कहा।  

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2022 csk vs rcb robin uthappa on glenn maxwell over

उथप्पा ने खेली शानदार पारी

बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आरसीबी के बीच शानदार मैच देखने को मिला था। चेन्नई के ओपनर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इस मैच में काफी अच्छी पारी खेली और शुरूआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। उथप्पा ने बैंगलोर के सभी गेंदबाजों पर अटैक किया। खासतौर पर ग्लेन मैक्सवेल की धुनाई उन्होंने की। उथप्पा ने मैक्सवेल के एक और में तीन शानदार छक्के लगाए। मैच के बाद उथप्पा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।


रॉबिन उथप्पा ने दिखाया खतरनाक रूप

उथप्पा ने बैंगलोर के खिलाफ अच्छी पारी खेली और अपना अनुभव भी दिखाया। उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए। उथप्पा ने इस बार छक्कों में ही ज्यादा डील की। उनके खेल को देखकर लग रहा था कि वो पहले से ही अटैक करने की सोचकर आए थे।


मैच के बाद उथप्पा ने क्या कहा?

खैर पारी के 13वें ओवर में उथप्पा ने 3 छक्के जड़ दिए। डू प्लेसी ने गेंद मैक्सवेल को सौंपी थी। इससे पहले मैक्सवेल ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उथप्पा ने मैच के बाद कहा कि मैक्सवेल जब आए तो मुझे लगा कि उनके खिलाफ रन बनाने का ये अच्छा मौका है। बाउंड्री बड़ी थी और मैक्सवेल ऑफ स्पिन कराते हैं। इस वजह से भी मैंने उनकी गेंदों पर अटैक किया।

उथप्पा का साथ इस मुकाबले में शिवम दुबे ने भी शानदार अंदाज में दिया। दुबे ने भी नाबाद रहते हुए 95 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों क बीच अच्छी साझेदारी भी देखने को मिली थी। इस वजह से ही चेन्नई ने 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।