6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली ने दर्ज़ की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया

IPL2022: दिल्ली ने डेविड वार्नर के तूफानी अर्धशतक की मदद से पंजाब को 57 गेंद पहले हरा दिया। 100 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम द्वारा दर्ज़ की गई यह सबसे बड़ी जीत है।

2 min read
Google source verification
david.png

डेविड वार्नर ने 30 गेंद पर 60 रन बनाए।

IPL 2022 DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 32वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हरा आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। दिल्ली ने डेविड वार्नर के तूफानी अर्धशतक की मदद से पंजाब को 57 गेंद पहले हारा दिया। 100 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम द्वारा दर्ज़ की गई यह सबसे बड़ी जीत है।

वार्नर ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद को चौके के लिये भेजकर टीम को अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया जिसकी यह छह मुकाबलों में तीसरी जीत थी। इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में अच्छी बढ़ोतरी हुई। टीम ने एकमात्र विकेट पृथ्वी के रूप में गंवाया जो राहुल चाहर की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच देकर आउट हुए।

डेविड वार्नर ने 30 गेंद पर 10 चौके और 1 सिक्स की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रन और सरफराज खान ने 12 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से राहुल चहर ने एक विकेट झटका। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया था।

कोविड-19 मामलों के कारण इस मैच को पुणे से हटाकर ब्रैबोर्न स्टेडियम में कराया गया। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट को बुधवार को सुबह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिससे मैच के आयाोजन पर अनिश्चितता बन गयी थी। लेकिन महज एक घंटे पहले ही मैच कराने की अनुमति मिली।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फिर टीम की स्पिन तिकड़ी ललित यादव (11 रन देकर दो विकेट), कुलदीप यादव (24 रन देकर दो विकेट) और अक्षर पटेल (10 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर छह विकेट चटकाये।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (24) और शिखर धवन (09) के विकेट जल्दी गंवाने के पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 35 रन था। पैर के अंगूठे की चोट से उबरने वाले मयंक ने बाउंड्री से पारी आरंभ की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर पर तीसरे ओवर में तीन चौके जड़कर 14 रन जोड़े। लेकिन ऑफ स्पिनर ललित ने धवन (04) को सस्ते में विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया।

जल्द ही पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया। अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन (02) को आउट किया जिन्हें पंत ने स्टंप किया। इसके बाद पंजाब किंग्स के लगातार विकेट गिरते रहे जिसमें जॉनी बेयरस्टो (09) ने सातवें आवेर में खलील अहमद (21 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को फाइन लेग पर आसान कैच थमा दिया।

जितेश शर्मा (पांच चौके, 32 रन) और शाहरूख खान (12) ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दोनों 31 रन ही जोड़ सके जिसके बाद अक्षर ने जितेश को आउट किया जिससे पंजाब ने 85 रन पर आधी टीम गंवा दी थी।

लेकिन पांच विकेट पर 85 रन से पंजाब का स्कोर आठ विकेट पर 92 रन हो गया जब चाइनामैन कुलदीप ने 14वें ओवर में कागिसो रबाडा (02) और नाथन एलिस (शून्य) को 14वें ओवर में आउट कर दिया।

खलील को अपना दूसरा विकेट अगले ओवर में शाहरूख को आउट करके मिला जबकि राहुल चाहर (12) ललित का दूसरा शिकार बने। तेज गेंदबाज खलील और मुस्तफिजुर ने मिलकर तीन विकेट झटके।