14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB की बड़ी जीत के बाद कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी की खास प्रतिक्रिया, कहा- मैं थक गया था

बैंगलोर ने लखनऊ को हराकर अच्छी जीत हासिल की। बैंगलोर के कप्तान डू प्लेसी ने शानदार पारी खेली। जानिए मैच के बाद डू प्लेसी ने क्या बयान दिया?

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2022 faf du plessis on rcb win

डू प्लेसी का बयान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए मंगलवार का दिन काफी अच्छा रहा। लखनऊ के साथ उनका अच्छा मुकाबला रहा और 18 रन से उन्हें मात दे दी। बैंगलोर के लिए अच्छी बात ये हैं कि टीम अब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। बैंगलोर की इस जीत में उनके कप्तान फाफ डू प्लेसी का योगदान रहा। अगर वो 96 रन की पारी नहीं खेलते तो शायद बैंगलोर एक अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती।

बैंगलोर ने बनाया शानदार स्कोर

डू प्लेसी ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए और 11 चौक, दो छक्के लगाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विराट कोहली का इस बार भी खराब फॉर्म जारी रहा और वो जीरो पर आउट हो गए। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 163 रन ही बना पाई। डू प्लेसी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।


मैच जीतने के बाद डू प्लेसी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

मैच के बाद डू प्लेसी ने बड़ा बयान देते हुए कहा,कई बार दो रन लेने पड़े और मेरी फिटनेस अच्छी हुई। ग्राउंड काफी बड़ा था। आप थोड़ा थक भी जाते हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मेरा शतक भी हो जाएगा। हमारी टीम ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ अच्छे खिलाड़ी हमारे पास मौजूद है। ये खिलाड़ी आगे आकर जिम्मेदारी संभालते हैं और टीम बहुत खतरनाक हो जाती है। मैंने अच्छी पारी खेली। कुछ मैचों में अच्छी पारी नहीं खेल पाया तो यहां रन बनाना जरूरी था। मैं थक भी गया था लेकिन मैंने फिर भी गेंदों पर अटैक किया।