scriptIPL 2022 Final मुकाबले में बन सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, अश्विन, चहल, शमी, बटलर सभी के पास सुनहरा मौका | IPL 2022 Final gujarat Titans vs rajasthan royals match stats | Patrika News
आईपीएल

IPL 2022 Final मुकाबले में बन सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, अश्विन, चहल, शमी, बटलर सभी के पास सुनहरा मौका

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले कई अहम और खास रिकॉर्ड बन सकते हैं

नई दिल्लीMay 29, 2022 / 02:24 pm

Mohit Kumar

ipl_2022_fina.jpg

IPL 2022 Final RR vs GT

IPL 2022 FINAL, GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला (IPL FINAL) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। इस फाइनल मुकाबले में कई अहम और बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। गुजरात जहां अपना पहला सीजन ही खेलते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। जबकि राजस्थान को 15 साल बाद आईपीएल फाइनल खेलने का मौका नसीब हुआ है। दोनों ही टीमों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। साथ ही इस मैच में कुछ बड़े और अहम रिकॉर्ड बनते हुए नजर आ सकते हैं। तो क्या है वें खास रिकॉर्ड जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़ें – IPL Final समारोह में सिर्फ AR Rahman ही नहीं, Niti Mohan भी बिखेरेंगी जलवा, जानें क्यों इस बार फाइनल है खास

IPL Final में बटलर तोड़ेंगे वार्नर का ये खास रिकॉर्ड –

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह सीजन के 16 मैचों में अब तक 824 रन बना चुके हैं। यदि वह गुजरात के खिलाफ 25 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में डेविड वार्नर के खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आपको बता दें आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वार्नर (848) दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस मामले में पहले नंबर पर 973 रन बनाकर विराट कोहली हैं।
1137.jpg

IPL Final अश्विन और चहल के पास सुनहरा मौका –

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की स्पिन जोड़ी रवि आश्विन और यूजवेंद्र चहल कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में दोनों के पास ही सुनहरा मौका होगा अगर आश्विन आज के मैच में 1 विकेट भी लेते हैं तो वह आईपीएल में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, आपको बता दें कि पीयूष के नाम आईपीएल में 157 विकेट लिए हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।

वही चहल अगर आज फाइनल मुकाबले में एक भी विकेट ले लेते हैं तो वह वह आईपीएल इतिहास में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। आपको बता दें इससे पहले एक सीजन में किसी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (26 विकेट) के नाम है। ताहिर ने यह रिकॉर्ड साल 2019 में बनाया था।
chaha.jpg

शमी के पास शानदार मौका –

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे, मोहम्मद शमी के पास आज फाइनल मुकाबले में एक शानदार मौका है। अगर फाइनल मुकाबले में शमी 2 विकेट ले लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।

ये भी पढ़ें – न बिरयानी, न सरसों का साग, इस भारतीय डिश के दीवाने हैं कागिसो रबाडा

Home / IPL / IPL 2022 Final मुकाबले में बन सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, अश्विन, चहल, शमी, बटलर सभी के पास सुनहरा मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो