गुजरात की लखनऊ पर बंपर जीत, जाइटंस को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में स्थान किया पक्का
ट्विटर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की हार और गुजरात की धमाकेदार जीत के बाद फैंस मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैंपॉइंट्स टेबल में लखनऊ से आगे निकलने के बाद गुजरात से कहते फैंस
ब्रो ये तो गजब हो गया नाMumbai Indians team watching Hardik pandya reaching yo the qualifiers #GTvsLSG #LSGvsGT pic.twitter.com/d1pDx3d1YD
— Tulasidas Khan (@tulsidaaskhaan) May 10, 2022
यहाँ एक बार घोड़ी पे चढ़ना नसीब नहीं हुआ और गुजरात तो घोड़े से उतर ही नहीं रही हैं#TATAIPL2022 #TATAIPL #LSGvsGT #GTvsLSG #T20 #bhaukaalmachadenge https://t.co/cexX2THXWx pic.twitter.com/OUWt13flyf
— jitendra singh (@jitendra161) May 10, 2022
गुजरात ने इस मैच में राशिद खान के नेतृत्व में शानदार गेंदबाजी की, राशिद ने इस मैच में 4 विकेट झटके। इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे साईं किशोर और यश दयाल को दो-दो विकेट निकाले। जबकि मोहम्मद शमी ने इस मैच में 2 से भी कम औसत से 3 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस जीत के साथ गुजरात आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।