25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022 GT vs CSK : मिलर की आंधी में उड़ा चेन्नई, गुजरात ने रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से जीता

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले को गुजरात ने 3 विकेट से जीत लिया है। इस मैच को डेविड मिलर ने अकेले अपने दम पर गुजरात को मैच जिता दिया।

2 min read
Google source verification
Ipl 2022 gt vs csk final report card gujarat titans chennai super king

मैच ख़त्म करने के बाद डेविड मिलर


IPL 2022 Match 29 GT vs CSK : आईपीएल 2022 (Ipl 2022) का 29 वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान, मुंबई (Mumbai) में हुआ। इस रोमांचक मैच को गुजरात ने 3 विकेट से जीत लिया है और इस मैच के हीरो रहे डेविड मिलर। डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के मुंह से जीत छीन ली, उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी के चेन्नई की शुरुआत अच्छी नही रही। फॉर्म में चल रहे रोबिन उथप्पा सस्ते में आउट हो गए। 3 रनों के स्कोर पर उन्हें शमी ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद ऑल राउंडर मोइन अली ने एक बार फिर निराश किया, मात्र 1 रन निजी स्कोर पर उन्हें आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे अल्ज़ारी जोसेफ ने आउट किया। चेन्नई ने 170 रनों का लक्ष्य गुजरात को दिया।


गायकवाड़ पर भारी पड़े मिलर

चेन्नई के लिए रन बनाने के लिए जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में लौटे उन्होंने 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और अंबाती रायुडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। रायुडू आज अर्धशतक बनाने से चूक गए, उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 19 और रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए। लेकिन ऋतुराज की 73 रनों की पारी पर डेविड मिलर की 94 रनों की पारी भारी पड़ी। गुजरात ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया।

राशिद और मिलर ने दिखाया कमाल

18 ओवर से पहले चेन्नई की टीम मैच में बनी हुई थी लेकिन 18 वें ओवर में राशिद खान ने क्रिस जॉर्डन के ऊपर हाथ खोलते हुए उस ओवर में 25 रन बटोरे और मैच का रुख गुजरात की तरफ मोड़ दिया। राशिद ने पहली दो गेंदों पर सिक्स लगाया, तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर फिर एक सिक्स लगाया। इस ओवर के बाद मैच गुजरात के पक्ष में चला गया और अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। इसके बाद डेविड मिलर ने क्रिस जॉर्डन के ऊपर शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को मैच जिता दिया।

यह भी पढ़े - IPL 2022, SRH vs PBKS : शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब को मिली हार, हैदराबाद ने लगाया जीत का 'चौका'