
गुजरात ने दिया पंजाब को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य
IPL 2022 GT vs PBKS : आईपीएल 2022 का 48 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में गुजरात ने पंजाब के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात ने मात्र 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई।
इससे पहले इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ और गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 143 रन ही बना पाई। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पावर प्ले में ही गुजरात ने अपने दोनों अपना शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया।
सुदर्शन की शानदार पारी
इस सीजन में केमाल की फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या भी आज सस्ते में आउट हो गए, वह मात्र 1 रन का योगदान दे सकें। ऋषि धवन ने पांड्या को जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके अलावा गुजरात के लिए फिनिशर की भूमिका में रहे डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी आज ज्यादा बड़े रन नहीं बना सके। दोनों ने क्रमशः 11-11 रन बनाए।
लेकिन अंत में एक छोर पर साईं सुदर्शन खड़े रहे, जिनके 50 गेंदों में 65 रनों की बदौलत गुजरात 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना पाने में कामयाब रही। सुदर्शन ने इस दौरान पांच चौके और एक सिक्स लगाया।
पंजाब की शानदार गेंदबाजी
गुजरात और पंजाब के बीच मैच में पंजाब के गेंदबाजों द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई। पारी की शुरुआत से ही पंजाब के गेंदबाज लगातार एक सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे। नतीजा हुआ कि गुजरात के बल्लेबाज दबाव में दिखे, पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कागिसो रबाडा ने लिए, उन्होंने इस मैच में 4 विकेट निकाले।
इसके अलावा अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। पंजाब को इस मैच को जीतने के लिए 144 रन बनाने होंगे। अब देखना होगा क्या पंजाब इस आसान लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।
Updated on:
03 May 2022 09:48 pm
Published on:
03 May 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
