
बटलर ने इस मैच में 60 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली।
IPL 2022 Jos Butler record: राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलेर अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। बटलेर इस सीजन में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आईपीएल 2022 में वे अबतक 4 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
फ़ाइनल में पहुंचा राजस्थान रॉयल्स -
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले में बटलेर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और राजस्थान को 14 साल बाद फाइनल में पहुंचाया।
बटलर की तूफानी पारी -
बटलर ने इस मैच में 60 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 सिक्स लगाए। उनके इस शतक ने राजस्थान रॉयल्स को 14 साल बाद फाइनल में पहुंचाया। यह बटलेर का पांचवा आईपीएल शतक था।
चौके और सिक्स से बनाए करीब 600 रन -
इस आईपीएल सीजन में बटलर अबतक सिर्फ चौके और सिक्स से 600 के करीब रन बना चुके हैं। वे अबतक 78 चौके और 45 सिक्स लगा चुके हैं। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में चौके और सिक्स के माध्यम से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 83 चौके और 38 सिक्स लगाए थे। कोहली ने इस सीजन में चौके और सिक्स से 560 रन बनाए थे। वहीं बटलर अबतक 582 रन बान चुके हैं।
एक सीजन में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स -
इतना ही नहीं यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में लगाए गए दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स हैं। बटलर से ज्यादा सिक्स कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आंद्रे रसेल ने लगाए हैं। रसेल ने 2019 में 52 सिक्स मारे थे।
इस सीजन में बटलर का प्रदर्शन -
बता दें इस सीजन में अबतक खेले गए 16 मैचों में बटलर ने 58.86 के औसत से 824 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 151,47 का रहा है।
Published on:
28 May 2022 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
