
IPL 2022 KKR vs DC kolkata knight riders vs Delhi capitals live update
IPL 2022 KKR vs DC : आज रविवार का पहला डबल हैडर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली के खिलाफ, कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर (61) ने बनाए। उन्हें ओपनर पृथ्वी साव के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इसके अलावा दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भी 27 रनों की जुझारू पारी खेली। ललित यादव (1) और रोमेंन पॉवेल (8) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
दिल्ली ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं। यह आईपीएल 2022 का अभी तक किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए तेजतर्रार शुरुआत की, पृथ्वी ने 29 गेंदों पर चार चौके और दो सिक्स की मदद से 51 रन बनाए और पारी के अंत में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की तेजतर्रार पारियों की बदौलत दिल्ली 215 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में दो चौकों और एक सिक्स की मदद से 22 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन सिक्स की मदद से 29 रन बनाए।
आज नही चली केकेआर की गेंदबाजी
आज दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता के गेंदबाजी बहुत ही जबरदस्त रही थी लेकिन आज के मैच में केकेआर के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को सात गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ा। कोलकाता की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी सुनील नारायण ने की जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए, इसके अलावा आंद्रे रसैल, वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।
किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों की बात करें तो अभी तक कोलकाता की टीम दिल्ली की टीम से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। पिछले मैच में पैट कमिंस की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस को संभलने का मौका नही मिला। आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 16 बार कोलकाता और 12 मैच दिल्ली ने जीते हैं। हां आंकड़े जरूर कोलकाता के साथ हैं लेकिन दिल्ली इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति, पॉइंट टेबल में मजबूत करना चाहेगी। अब देखना होगा कि कोलकाता दिल्ली के दिव्य इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।
यह भी पड़े - सात साल पहले मुंबई ने हारे थे शुरआती 4 मुकाबले, उसी साल जीती थी ट्रॉफी
Published on:
10 Apr 2022 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
