scriptIPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज | IPL 2022 MI jasprit bumrah becomes the first indian to take 250 wicket | Patrika News
आईपीएल

IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज

IPL 2022: बुमराह टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने जैसे ही हैदराबाद के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया वैसे ही इस खास रिकॉर्ड को बनाने में सफल रहे।

May 18, 2022 / 03:14 pm

Siddharth Rai

jasprit.png

बुमराह ने टी20 में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।

IPL 2022: मुंबई इंडियन (MI) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया है। इस मैच में बुमराह ने टी20 में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड किया। यह उनका 250वां टी20 विकेट था। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर आता है। भुवी के नाम 223 टी-20 विकेट दर्ज है। जयदेव उनादकट ने 201 और विनय कुमार ने 194 विकेट अपने नाम किए हैं। इरफान पठान ने 173 विकेट टी-20 क्रिकेट में लेने में सफल रहे हैं।
वहीं भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट रविचन्द्र अश्विन ने लिए हैं। अश्विन ने अबतक 274 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने अबतक टी20 में 587 विकेट लिए हैं। आईपीएल का यह सीजन जसप्रीत बुमराह के लिए कुछ खास नहीं रहा। बुमराह ने अबतक 13 मैच में कुल 12 विकेट लिए हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
बता दें मंगलवार शाम खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हारा दिया। पहले बल्लेबाजी करे हुए हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 193 रन बनाए। त्रिपाठी के 44 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने 26 गेंद में 42 और निकोलस पूरन ने 22 गेंद में 38 रन बनाये।
मुंबई के लिये रमनदीप सिंह ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये। जवाब में मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (48) और ईशान किशन (43) का शानदार ओपनिंग साझेदारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके।

Home / IPL / IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो