
फील्डर ने गेंद को विकेट पर थ्रो करने के बजाय गलती से गेंदबाज को मार दी.
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुक़ाबला खेला गया। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे क्रिकेट जगह के सभी लोगों को चौंका दिया। राजस्थान की गेंदबाजी के दौरान फील्डर ने गेंद को विकेट पर थ्रो करने के बजाय गलती से गेंदबाज को मार दी.
घटना तीसरे ओवर में हुई जब ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने मिड ऑन पर शॉट खेला। गेंद सीधा प्रसिद्ध कृष्णा के पास गई। इस दौरान इंद्रजीत ने तेजी से रन लेने की कोशिश की। वहीं कृष्णा दौड़ते हुए आए और गेंद उठाकर बैटिंग एंड पर थ्रो की। लेकिन गेंद विकेट कीपर के पास जाने के वजाए सीधा बोल्ट के पैरों पर जा लगी। थ्रो इतना तेज था कि थोड़ी देर के लिए सभी चौंक गए।
जैसे ही कृष्णा ने गेंद फेंकी बोल्ट उछल गए और गेंद उनके पैर पर लगी। गेंद लगने से बोल्ट मैदान में गिर गए। उधर बोल्ट के जूते से टकराने के बाद बॉल स्क्वायर लेग की ओर चली गई, जिसके बाद बाबा इंद्रजीत और एरॉन फिंच ने एक और रन दौड़ लिया। सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें इस मैच में नितीश राणा और रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को पांच गेंद शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया।
राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 152 रन बनाये। केकेआर ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 158 रन बनाकर लगातार पांच हार के बाद जीत दर्ज की।
नितीश ने 37 गेंद पर तीन चौके और दो सिक्स की मदद से नाबाद 48 बनाए, वहीं रिंकू ने 23 गेंद में छह चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 34 रन बनाये। उन्होंने रिंकू के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।
राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 37 रन देकर एक और कुलदीप सेन 3.1 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिये। टीम के लिए यह सत्र का पहला मैच है जब रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजों जोड़ी एक भी विकेट नहीं ले सकी । दोनों ने आठ ओवर में 64 रन लुटाये।
Updated on:
03 May 2022 11:32 am
Published on:
03 May 2022 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
