27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने 2008 विजेता टीम के सभी खिलाड़ी को स्टेडियम में किया आमंत्रित, मिलेगा सम्मान

IPL 2022: टीम मैनेजमेंट ने 2008 सीजन में शामिल रहे सभी खिलाड़‍ियों को फाइनल मुक़ाबले में शामिल का न्‍योता भेजा है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स को कोई खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था मगर 'अंडरडॉग्‍स' ने चेन्नई सुपर किंग्‍स (CSK) को मात देकर इतिहास रचा था।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_royals.png

पहले क्वालीफायर मुक़ाबले में आज गुजरात से भिड़ेगा राजस्थान

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन का फाइनल मुक़ाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन जिताने वाले रॉयल्स को स्टेडियम में बुलाया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में रविवार शाम उन सितारों का जमघट लगेगा।

टीम मैनेजमेंट ने 2008 सीजन में शामिल रहे सभी खिलाड़‍ियों को फाइनल मुक़ाबले में शामिल का न्‍योता भेजा है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स को कोई खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था मगर 'अंडरडॉग्‍स' ने चेन्नई सुपर किंग्‍स (CSK) को मात देकर इतिहास रचा था।

राजस्थान रॉयल्स की इस टीम के कप्तान दिग्गज स्पिनर शेन वार्न थे। उनके अलावा मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान, स्‍वप्निल असनोडर, दिनेश सालुंखे, सिद्धार्थ त्रिवेदी, रवीद्र जडेजा, ग्रीम स्मिथ, शेन वाटसन, दिमित्री मैस्‍करहेंस, कामरान अकमल, डैरेन लेहमैन और सोहैल तनवीर शामिल थे।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के जयपुर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर के प्रमुख रोमी भंडर ने कहा, 'हम अपने सभी पारिवारिक सदस्‍यों को समारोहों और सफलताओं का हिस्‍सा बनाना चाहते हैं।' भंडर ने वॉर्न को लेकर कहा, 'हमने उनके लिए एक मेमोरियल आयोजित किया है। उन्‍हें मिस करेंगे।'

बता दें संजु सैमसन की कप्तानी में 2008 के बाद पहली बार रॉयल्‍स पहली फाइनल में पहुंचे हैं। इस मौके पर टीम के मालिक मनोज बदाले ने कहा, 'हम इस बात से बेहद खुश हैं कि 2008 के हमारे कई हीरोज ने IPL फाइनल में राजस्‍थान रॉयल्‍स का मेहमान बनना स्‍वीकार किया है।' उन्‍होंने कहा, 'आप एक बार रॉयल्‍स फैमिली का हिस्‍सा बन जाते हैं तो फिर कभी जाते नहीं।'