
IPL 2022 rcb vs CSK
IPL 2022 Match 22 RCB vs CSK : आईपीएल 2022 का 22 वां मुकाबला आईपीएल की 2 दो बड़ी टीमों चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई में हो रहा है। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का विशाल लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा है।
इससे पहले चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही पावर प्ले के अंदर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड का एक बार फिर फॉर्म में ने साथ नहीं दिया, उन्हें 17 रन के स्कोर पर है जोश हेजलवुड ने लेग बिफोर आउट किया। इसके बाद मोईन अली भी 3 रन बनाकर सस्ते में रन आउट हो गए।
उथप्पा और दुबे बीच हुई 165 रनों की साझेदारी
मिडिल ओवर्स में जहां रोबिन उथप्पा ने संभलकर बल्लेबाजी की तो वही ऑलराउंडर शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाते हुए 40 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और आठ सिक्स लगाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया दोनों के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई, रोबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में चार चौकों और नौ सिक्स की मदद से 88 रनों की पारी खेली।
चेन्नई ने बनाया इस सीजन का सर्वाधिक
आपको बता दें चेन्नई ने इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए, यह अभी तक इस सीजन में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया फर्स्ट इनिंग का सबसे बड़ा स्कोर है। अब देखना होगा कि क्या बैंगलोर चेन्नई के दिए, इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़े - IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित केन विलियमसन ने हैदराबाद के फैंस को दिया दिल छू देने वाला संदेश
Published on:
12 Apr 2022 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
