20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब किंग्स के ऋषि धवन ने चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए फेस गार्ड क्यों पहना हुआ था?

पंजाब और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। ऋषि धवन ने गेंदबाजी करते हुए फेस गार्ड लगाया हुआ था। जानिए धवन ने फेस गार्ड किस वजह से पहना हुआ था?

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2022 rishi dhawan face mask why he is wearing

पंजाब ने शानदार जीत हासिल की

IPL 2022 में बीती रात चेन्नई और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) इस मुकाबले के बाद चर्चा का विषय बन गए। साल 2016 के बाद IPL में इस बार धवन की वापसी हुई थी। इस बार पंजाब की तरफ से उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला।


ऋषि धवन की हुई थी सर्जरी

ऋषि धवन जब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने फेस गार्ड पहना हुआ था। फेस गार्ड देखने के बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल आया कि आखिर उन्होंने ये क्यों पहना हुआ था। चेन्नई की पार के 5वें ओवर में धवन गेंदबाजी करने आए थे। आपको बता दें उन्होंने ये इसलिए पहना था क्योंकि IPL से पहले रणजी ट्राफी के एक मैच में उनके मुंह पर चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया था। नाक में उनकी खतरनाक चोट लगी थी और उनकी सर्जरी भी हुई थी। सर्जरी के कारण ही IPL की शुरूआत में वो पंजाब के लिए मौजूद नहीं थे। सुरक्षा के चलते धवन ने इस बार ये फेस गार्ड पहना हुआ था। पंजाब किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से धवन का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने अपनी चोट के बारे में बताया था।


ऋषि धवन ने की अच्छी गेंदबाजी

इस बार पंजाब ने ऋषि धवन को 55 लाख रूपए में खरीदा था। पंजाब के लिए पहले भी ऋषि धवन खेल चुके हैं। साल 2016 में पुणे की तरफ से ऋषि धवन ने खेला था। इस बार फिर से पुरानी फ्रेंचाइजी में उनकी वापसी हुई। ऋषि धवन ने इस बार अच्छी गेंदबाजी की। धवन ने चार ओवर में 39 देकर इस बार 2 विकेट लिए। पंजाब की तरफ से उन्हें आगे भी अब खेलने का मौका मिलेगा।