
संजु सैमसन इस मैच में एक बार फिर टॉस हार गए।
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार की एक वजह टॉस भी था। राजस्थान इस साल लगातार टॉस हार रही है। इसके बावजूद टीम ने अच्छा किया है। लेकिन सोमवार को खेले गए मैच में टॉस एक बड़ा फ़ैक्टर था।
ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया -
राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन इस मैच में एक बार फिर टॉस हार गए। सैमसन इस आईपीएल में अबतक खेले गए 10 मैचों में 9 बार टॉस हार चुके हैं। ऐसे में पहले 10 मैच में 9 टॉस हारकर उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है।
सचिन और जयवर्धने भी कर चुके हैं ऐसा
सचिन ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पहले 10 मैच में 9 टॉस हारे थे। वहीं महेला जयवर्धने ने 2013 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पहले 10 मैच में 9 टॉस हारे थे। उस साल दिल्ली का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी।
टॉस कैसे बना हार की वजह -
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गेंद रुक कर आ रहा था। ऐसे में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है। क्योंकि दूसरी पारी के दौरान मैदान में डियु आ जाता है। जिसके चलते गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में दिक्कत जाती है। गेंद गीली होने के चलते बल्ले पर भी आसानी से आ जाती है और शॉट लगाना आसान हो जाता है।
क्या रहा मैच का हाल -
बता दें रिंकू सिंह और नितीश राणा की शानदार बल्लेबाजी की मदद से KKR ने RR को 5 गेंद पहले ही हारा दिया। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के बाद लगातार दूसरे दिन इस्तेमाल की जा रही पिच पर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया, पिच धीमी थी और बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी। ऐसी पिच पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को मात्र 153 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे कोलकाता ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Published on:
03 May 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
