
कैमरे में कई ऐसे पल कैद हुए जिन्हें देख फैंस खुश हो गए।
IPL 2022 Videos: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। इस सीजन बेहतरीन क्रिकेट देखने तो मिला ही। साथ-साथ कैमरे में कई ऐसे पल भी कैद हुए। जिन्हें देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाये। वहीं कुछ को देख चौंके भी। इन वीडियोज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का डांस हो, या गुस्से में दी गई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर की स्पीच। सभी ने फैंस का दिल जीता है।
धवन की पिटाई -
आईपीएल से बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया। जिसे देख हर किसी की हंसी छूट गई। धवन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वे अपने पिता से मार खा रहे थे। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ", 'नॉक आउट के लिए क्वालिफाई नहीं करने के लिए मेरे डैड ने मुझे नॉक-आउट कर दिया।'
गंभीर की स्पीच -
ग्रुप स्टेज मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) से हारने के बाद लखनऊ टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने का मौका गंवा दिया था। इस मैच के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने एक स्पीच दी। वे इसमें बेहद नज़र दिखाई दिये। वीडियो में खिलाड़ियों से गंभीर ने कहा, 'हारने में कुछ भी गलत नहीं है, एक टीम हारती है और एक टीम जीतती है। लेकिन समर्पण करने में काफी गलत है, आज हमने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। हम कमजोर थे, सच में आईपीएल या खेल में कमजोर के लिए कोई जगह नहीं है।’
कोहली का डांस -
इस साल चौथे स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। ग्रुप स्टेज का 69वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में अगर दिल्ली जीत जाता तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेता। लेकिन मुंबई ने उन्हें हरा दिया और RCB क्वालीफाई कर गई। ऐसे में मुंबई की जीत पर विराट कोहली समेत पूरी टीम ने डांस करती नज़र आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
स्टेडियम में घुसा फैन -
एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु और लखनऊ टीमें आमने-सामने थीं। तभी आरसीबी की फील्डिंग के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक फैन स्टैंड्स में से कूदकर ग्राउंड में घुस आया था। वह विराट कोहली के पास जा पहुंचा। तभी पीछे से पुलिस के जवान वहां पर पहुंचे और उस फैन को कंधे पर उठाकर बाहर ले गए। यह देख कोहली की हंसी ही नहीं रुकी और उसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में WWE जैसा सेलिब्रेशन किया।
राजस्थान का धूम धड़का सॉन्ग -
राजस्थान रॉयल्स टीम ने फिल्म 'फिर हेरा-फेरी' के गाने 'ए मेरी जोहरा जबीं' को रिक्रिएट किया था। इस वीडियो में बोल्ट, डेरल और नीशम फिल्म के किरदार श्याम, राजू और बाबूराव की तरह डांस करते दिखाई दिये। राजस्थान रॉयल्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "धूम धड़का गैंग और उसके तीन मेम्बर।" यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
Published on:
31 May 2022 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
