21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित केन विलियमसन ने हैदराबाद के फैंस को दिया दिल छू देने वाला संदेश

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपने फैंस को दिया खास संदेश। जानिए केन ने कैसे अपने फैंस का आभार जताया।

less than 1 minute read
Google source verification
kane_william.jpg

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने (Gujarat Titans) को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं गुजरात को आईपीएल (IPL) 2022 में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की जीत में अहम योगदान उनके कप्तान केन विलियमसन का रहा। केन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। खैर इस जीत से हैदराबाद की टीम काफी खुश है। कप्तान केन विलियमसन ने भी फैंस का आभार जताते हुए खास संदेश दिया।


केन विलियमसन ने दिया दिल छू देने वाला संदेश

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया, इसमें केन विलियमसन ने अपने फैंस को खास मैसेज दिया। केन विलियमसन ने कहा हैलो आरेंज ऑर्मी। पूरे सीजन और खासतौर पर कल के मैच में सपोर्ट के लिए धन्यवाद। हमारी पूरी टीम से समय काफी मेहनत कर रही है। गुजरात टाइटंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमने बड़ी जीत हासिल की। हम आगे भी लगातार सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारा पूरा फोकस अब अगले मैच पर है।


दोनों टीमों के बीच हुआ शानदार मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि टाइटंस के बल्लेबाज इस बार फ्लॉप रहे। सिर्फ कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही थोड़ा दम दिखाया। हैदराबाद को इस बार काफी अच्छी शुरूआत मिली। खासतौर पर केन विलियमसन एक छोर पर खड़े रहे थे। अंत में निकोलस पूरन ने भी अच्छी पारी खेली और मैच को जीत के साथ समाप्त किया। अब हैदराबाद की टीम आगे भी अपनी ये विनिंग स्ट्रीक जारी रखना चाहेगी। फैंस भी इसी बात की उम्मीद करेंगे।