
हैदराबाद को मिली जीत
IPL 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मैच खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने तीन विकेट खोकर 152 रन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। हैदराबाद ने लगातार चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। अंकतालिका में भी हैदराबाद ने अब लंबी छलांग लगा ली है। चौथे स्थान पर अब हैदराबाद पहुंच गई है।
पंजाब की बल्लेबाजी बिखरी
मयंक अग्रवाल आज चोट के कारण नहीं खेल रहे थे। शिखर धवन ने कप्तानी की। पंजाब को अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाई। जल्दी-जल्दी चार विकेट पंजाब ने गंवा दिए थे। जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर सभी को निराश किया। लगातार अंतराल पर पंजाब के विकेट गिरते रहे। लिविंगस्टोन ने जरूर 33 गेंदों में 60 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया। अंतिम ओवर में टीम ने चार विकेट गंवाए और मैडन ओवर रहा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम की हालत काफी खराब थी।
हैदराबाद की गेंदबाजी रही शानदार
एक बार फिर हैदराबाद की गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और नटराजन ने पंजाब के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया। उमरान मलिक ने चार विकेट लिए। भुवनेश्वर ने तीन विकेट अपने नाम किए। सुचित ने भी इस बार अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
बल्लेबाजों ने दिखाया दम
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन इस बार भी बड़ी पारी खेलने में फेल रहे। हालांकि अभिषेक और राहुल त्रिपाठी ने एक अच्छी साझेदारी की। अभिषेक ने 31 और राहुल ने 34 रन बनाए। अंत में मैच को पूरन और मार्करम ने शानदार अंदाज में फिनिश किया। मार्करम ने 41 रन बनाए और पूरन ने 35 रनों का योगदान दिया।
Published on:
17 Apr 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
