
गावस्कर ने हेटमायर की पत्नी निरवानी पर एक कमेंट किया
IPL 2022 Gavaskar comment: राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के ऑलराउंडर शिमरॉन हेटमायर ने आईपीएल में वापसी की। हेटमायर अपने बच्चे के जन्म के चलते अपने देश वापस लौट गए थे।
लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ट्रोल हो रहे हैं। मैच के दौरान गावस्कर ने हेटमायर की पत्नी निरवानी पर एक ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है।
दरअसल, राजस्थानी की बल्लेबाजी के दौरान जब हेटमायर बल्लेबाजी करने आए तो गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शिमरन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है। क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलिवर करेंगे?'
उसके इस कमेन्ट पर एक यूजर ने लिखा, “गावस्कर कुछ तो शर्म करते। यह कमेन्ट बेहद भद्दा था।“ एक अन्य यूजर ने लिखा, “गावस्कर का यह कमेन्ट इस साल आईपीएल में हो रही अंपायरिंग से भी घटिया है।“
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है। इससे पहले गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था। तब उन्होंने कोहली के फॉर्म को लेकर तंज कसा था, जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सुनील गावस्कर के बयानों की आलोचना की थी।
बता दें मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 150 रन बनाए। चेन्नई के ऑलराउंडर मोईन अली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली।
जवाब में राजस्थान ने 2 गेंद पहले 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को पा लिए। राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 44 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। वहीं रविचन्द्र अश्विन ने 23 गेंद पर नाबाद 40 रन ठोके। इस जीत के साथ राजस्थान ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Updated on:
21 May 2022 04:54 pm
Published on:
21 May 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
