
पंजाब को बड़ा झटका
IPL 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मैच खेला जा रहा है। पंजाब को इस मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। इंजरी के कारण उनके कप्तान मयंक अग्रवाल इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंजाब की कप्तानी आज शिखर धवन कर रहे हैं। टॉस के लिए जब शिखर धवन आए तो उन्हें देखकर सभी चौंक गए थे। शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक अग्रवाल के पैर में कल चोट लग गई थी। शिखर ने एक अच्छी बात कही है कि मयंक अच्छा महसूस कर रहे हैं और अगले मैच में वापसी कर लेंगे।
मयंक की जगह किसे मिला मौका?
मयंक अग्रवाल की जगह आज प्रभसिमरन को खेलने का मौका मिला है। इस बार अपने प्रदर्शन से प्रभसिमरन अपनी जगह आगे टीम में पक्की कर सकते हैं। मयंक के ना होने से पंजाब की बल्लेबाजी थोड़ा कमजोर रहेगी। मयंक ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। इस वजह से ही टीम को जीत मिली थी। अब शिखर धवन के साथ-साथ जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन को बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
खैर केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए कितना बड़ा लक्ष्य हैदराबाद को देगा। शिखर धवन के लिए ये सीजन अभी तक अच्छा रहा है। मयंक के ना होने से उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ जाएगी। इस बात का जिक्र उन्होंने टॉस के वक्त भी किया था। कप्तानी में भी उन्हें अपना अनुभव दिखाना पड़ेगा। वैसे पहले भी धवन कप्तानी कर चुके हैं तो उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इस सीजन अभी तक मयंक अग्रवाल ने बहुत अच्छी कप्तानी की है। अब देखना होगा कि धवन का इस मुकाबले में कितना बड़ा रोल रहेगा।
Published on:
17 Apr 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
