31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: हैप्पी बर्थडे Rahul Tewatia, जब IPL में तेवतिया ने एक ओवर जड़े 5 छक्के

भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया शुक्रवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरियाणा के राहुल तेवतिया ने आईपीएल के जरिए पहचान पाई थी। उन्होंने आईपीएल में एक ही ओवर में 5 सिक्स जड़ क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और तब वह सुर्खियों में आए थे।

2 min read
Google source verification
rahul_tewatia.jpg

IPL 2022 Rahul Tewatia: कहते हैं राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने मात्र 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हरियाणा के फरीदाबाद के सीही गांव के रहने वाले राहुल तेवतिया आईपीएल में इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं। गांव की गलियां में क्रिकेट खेलते हुए लोगों के घरों के शीशे तोड़ने वाले राहुल तेवतिया को आज भारत के साथ-साथ विश्व भर में पहचान मिल चुकी है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहा है, यह धुरंधर बल्लेबाज अपनी पावर हिटिंग और लंबे-लंबे सिक्स के लिए जाना जाता है। जो किसी भी गेंदबाज की नींद उड़ाने के लिए काफी है।

ये भी पढ़ें - Umpire द्वारा गलत आउट दिए जाने के बाद आगबबूला हुए Matthew Wade ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़, देखें Viral Video

आईपीएल 2020 में जड़े थे एक ओवर में पांच सिक्स-

साल 2013 में राहुल तेवतिया हरियाणा की रणजी टीम में शामिल हो गए थे। इसके बाद साल 2014 की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 10 लाख में खरीद कर, अपनी टीम के साथ जोड़ा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच सिक्स जड़कर, क्रिस गेल के 1 ओवर में सर्वाधिक सिक्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

उन्होंने इस मैच में 31 गेंद में 53 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को रिकॉर्ड 224 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करवाने में मदद की थी। हालांकि वह पिछले साल इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुने गए थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला।

IPL 2022 में भी कर रहें है कमला का प्रदर्शन-

शुक्रवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी में रिकॉर्ड 9 करोड रुपए में खरीदा था। उन्होंने इस सीजन 35.83 की औसत से और लगभग डेढ़ सौ की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं और दो मौकों पर वह अंतिम बॉल पर अपनी टीम को मैच भी जीता चुके हैं। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले राहुल तेवतिया की गुजरात टाइटंस, आईपीएल में पांचवी टीम है। सबसे पहले उन्होंने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना खेल दिखाया था, उस साल राजस्थान ने तेवतिया को 10 लाख में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा था, उसके बाद तेवतिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship: Nikhat zareen ने भारत को चार साल बाद दिलाया सोना