24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्सी नंबर 7 का सिक्स, कोच गैरी कर्स्टन और मलिंगा-संगकारा की हार, IPL ने दोहराया इतिहास

IPL 2022: गिल ने ओबेड मैकॉय के 19वे ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस शॉर्ट के साथ आईपीएल में 'डेजा वू' देखने को मिला। दरअसल यह पहली बार नहीं है जब 7 नंबर की जर्सी पहनने वाले बल्लेबाज ने सिक्स लगाकर खिताब जिताया हो।

2 min read
Google source verification
gill_and_maxwell.png

गिल और मिलर ने शानदार पारी खेली।

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का खिताब गुजरात टाइटन्स (GT)ने जीत लिया। टाइटन्स ने फाइनल मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक चोर संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। गिल ने 43 गेंदों पर एक सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली।

गिल ने ओबेड मैकॉय के 19वे ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस शॉर्ट के साथ आईपीएल में 'डेजा वू' देखने को मिला। दरअसल यह पहली बार नहीं है जब 7 नंबर की जर्सी पहनने वाले बल्लेबाज ने सिक्स लगाकर खिताब जिताया हो। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। तब भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे और आशीष नेहरा टीम का हिस्सा थे। जो इस वक़्त गुजरात टाइटन्स के सहायक कोच हैं। सात नंबर की जर्सी पहनने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सिक्स मारकर टीम को विश्व कप जिताया था। तब विपक्षी टीम में कुमार संगकारा और लसिथ मलिंगा खेल रहे थे। इस बार मलिंगा और संगकारा राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ में थे।

बता दें इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जरात को 131 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया। वहीं, दोनों फार्मेट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत सलामी जोड़ी रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की और राजस्थान की गेंदबाजी का मोर्चा ट्रेंट बोल्ट ने संभाला, जिन्होंने अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए।

फाइनल मुकाबले में गुजरात को जिस तरह की उम्मीद साहा से थी, वे उम्मीदों पर खरें नहीं उतर पाए और गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया। उनके बाद मैथ्यू वेड क्रीज पर आए और गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, वेड (8) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में रियान पराग को कैच थमा बैठे। उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। इसके बाद चहल ने अपने ओवर में पांड्या को जायसवाल के हाथों कैच कराया। पांड्या के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए, जो एक फिनिशर के रूप में लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं।

गिल और मिलर ने शानदार पारी खेली। मिलर ने भी टीम में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 19 गेंदों पर एक सिक्स और तीन चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली। गुजरात ने 11 गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।