
आरसीबी की टीम से अब प्रशंसक भी हुए नाराज, विराट की कप्तानी पर गंभीर ने उठाए थे सवाल
नई दिल्ली :आईपीएल (IPL) का 12वां सीजन चल रहा है। लेकिन दिल्ली, पंजाब और बेंगलोर की टीमें ऐसी हैं, जो अब तक एक बार भी टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। खासकर रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की बात हो तो आश्चर्य लगता है कि हर आईपीएल में इतनी अच्छी टीम होने के बाद भी यह यह टीम कभी आईपीएल क्यों नहीं जीत पाई। इसस बार भी इस टीम में विराट के अलावा डिविलियर्स, हेटमायर और मोइन अली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम में हैं। इसके बावजूद इस सीजन की इसकी शुरुआत बेहद खराब रही है। अभी तक के अपने लगातार तीन मैचच हार कर वह अंतिम स्थान पर है। आज वह राजस्थान से भिड़ रही है तो उसके प्रशंसक यह दुआ कर रहे हैं कि कम से कम आज वह अपना खाता जरूर खोल ले। बेंगलोर के खराब प्रदर्शन के लिए कुछ ही दिन पहले केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल खिताब जीता चुके गौतम गंभीर ने भी बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाया था। अब प्रशंसक विराट से नाराज दिख रहे हैं।
बड़ा प्रशंसक वर्ग है आरसीबी का
आरसीबी ऐसी टीम है, जिसका एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है। एक बार भी आईपीएल नहीं जीतने के बावजूद आरसीबी के करोड़ों प्रशंसक हैं। अलग-अलग आईपीएल में गेल, सरफराज, विराट, डिविलियर्स जैसे सितारे इस टीम में रहे हैं। इस वजह से यह टीम हमेशा अपने प्रशंसकों को लुभाती रही है। लेकिन अब प्रशंसक विराट की कप्तानी पर सवाल तो उठा ही रहे हैं। कुछ तो उन्हें टीम से भी बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
'क्लब से भी खराब टीम'
मुंबई इंडयंस से आखिरी गेंद पर आरसीबी को हार मिली थी। इस मैच की आखिरी गेंद नो बॉल थी। लेकिन अंपायर नहीं देख पाए थे। इस पर उन्होंने कहा था कि अंपायरों की ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह आईपीएल है। कोई क्लब स्तर का मैच नहीं। उनकी इसी टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए बेंगलोर के प्रशंसक अमेया उच्छिल ने ट्वीट कर कहा है- लेकिन आरसीबी की टीम क्लब टीम से भी खराब है। आरसीबी के प्रशंसकों को हर साल थका डालती है और अपमानित होना पड़ता है। हर साल एक ही कहानी। क्या इस बार हम एक भी मैच जीतेंगे?
कुछ अन्य टिप्पणियां
बेंगलोर एक प्रशंसक ने लिखा, कोई कृपा कर आरसीबी से विराट कोहली को हटा दे। यह बेशर्म कप्तान अपनी टीम पर विश्वास नहीं करता है और सिर्फ अपनी पब्लिसिटी चाहता है। इसी का परिणाम हम हार के बाद हार के रूप में देख रहे हैं। विराट कोहली कुछ शर्म करो और गौतम गंभीर की बात सुनो।
रक्षित अनिल कुमार ने भी कुछ ऐसा ही अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है। सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी हार के बाद उन्होंने लिखा- ताजुब्ब होता है कि आरसीबी ने 100 का आंकड़ा कैसे पार कर लिया। मैं इसके 40-50 रनों के आस-पास आउट होने की उम्मीद कर रहा था। विराट कोहली को कप्तानी से हटाया जाए। हर आरसीबी का प्रशंसक परेशान है। टीम का चयन एक दम बेकार है। कप्तानी का कोई दिमाग नहीं है। गेंदबाजों के बारे में बात करना बंद करो, बल्लेबाज कहां गए। इस मैच में आरसीबी ने 118 रन बनाए थे।
Updated on:
03 Apr 2019 07:14 am
Published on:
02 Apr 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
