22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2019: आईपीएल में लगातार मैचों में सबसे ज्यादा बार टॉस जीतने का रिकॉर्ड, आंकड़े…

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार आठवें मैच में जीता टॉस। चेन्नई ने दूसरे बार लगातार आठ मैचों में जीते टॉस। सबसे ज्यादा मैचों में लगातार टॉस जीतने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunrisers Hyderabad

sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians

चेन्नई।इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है। मंगलवार को भी आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) के मुकाबले में।

CSK के घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने लगातार आठवीं बार टॉस जीता। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) की कप्तानी वाली सीएसके टीम अप्रैल, 2019 यानि इस सीज़न में लगातार आठ मैचों में टॉस जीतती आ रही है।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। टीम इससे पहले भी लगातार आठ मैचों में टॉस जीत चुकी है। धोनी की टीम ने पहली बार मई, 2018 से मार्च, 2019 तक लगातार आठ मैचों में टॉस जीता था।

वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार टॉस जीतने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने नाम दर्ज है। हैदराबाद टीम लगातार नौ मैचों में टॉस जीतकर इस सूची में पहले नंबर पर है। हैदराबाद ने मई, 2015 से लेकर अप्रैल, 2016 के बीच लगातार मैचों में टॉस जीता था।

आईपीएल में लगातार सर्वाधिक बार टॉस जीतने वाली टीमेंः

टॉस- टीम- कब से कब तक

9 बार – सनराइजर्स हैदराबाद (मई, 2015 - अप्रैल, 2016)
8 बार – चेन्नई सुपर किंग्स (मई, 2018 - मार्च, 2019)
8 बार – चेन्नई सुपर किंग्स (अप्रैल, 2019 – जारी)