
sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians
चेन्नई।इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है। मंगलवार को भी आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) के मुकाबले में।
CSK के घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने लगातार आठवीं बार टॉस जीता। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) की कप्तानी वाली सीएसके टीम अप्रैल, 2019 यानि इस सीज़न में लगातार आठ मैचों में टॉस जीतती आ रही है।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। टीम इससे पहले भी लगातार आठ मैचों में टॉस जीत चुकी है। धोनी की टीम ने पहली बार मई, 2018 से मार्च, 2019 तक लगातार आठ मैचों में टॉस जीता था।
वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार टॉस जीतने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने नाम दर्ज है। हैदराबाद टीम लगातार नौ मैचों में टॉस जीतकर इस सूची में पहले नंबर पर है। हैदराबाद ने मई, 2015 से लेकर अप्रैल, 2016 के बीच लगातार मैचों में टॉस जीता था।
आईपीएल में लगातार सर्वाधिक बार टॉस जीतने वाली टीमेंः
टॉस- टीम- कब से कब तक
9 बार – सनराइजर्स हैदराबाद (मई, 2015 - अप्रैल, 2016)
8 बार – चेन्नई सुपर किंग्स (मई, 2018 - मार्च, 2019)
8 बार – चेन्नई सुपर किंग्स (अप्रैल, 2019 – जारी)
Updated on:
25 Apr 2019 08:58 am
Published on:
25 Apr 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
