
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में 99 रन पर आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने माना कि उन्होंने मैच समाप्त करके आने का अच्छा मौका गंवा दिया। शॉ के पवेलियन लौटने के बाद मुकाबला ड्रॉ रहा और सुपर ओवर में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की।
मैच के बाद शॉ ने कहा, "मैं समझता हूं कि मैंने टीम के लिए मैच समाप्त करके आने का मौका गंवा दिया। एक रन बनाने की बजाय मैं बड़ा शॉट खेलने की सोच रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मुकाबला करीबी हो। लेकिन लड़कों ने सुपर ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैं समझता हूं कि हम जीत के हकदार थे।"
सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 10 रन बनाए थे, लेकिन तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को सात रन पर रोककर मेजबान टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।
उन्होंने घातक दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया।
Updated on:
31 Mar 2019 04:58 pm
Published on:
31 Mar 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
