19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2019: टीम के लिए मैच समाप्त न कर पाने का पृथ्वी को अफसोस

केकेआर के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे पृथ्वी। पृथ्वी के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई थी टीम। केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में जीती थी दिल्ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Prithvi Shaw

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में 99 रन पर आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने माना कि उन्होंने मैच समाप्त करके आने का अच्छा मौका गंवा दिया। शॉ के पवेलियन लौटने के बाद मुकाबला ड्रॉ रहा और सुपर ओवर में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की।

मैच के बाद शॉ ने कहा, "मैं समझता हूं कि मैंने टीम के लिए मैच समाप्त करके आने का मौका गंवा दिया। एक रन बनाने की बजाय मैं बड़ा शॉट खेलने की सोच रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मुकाबला करीबी हो। लेकिन लड़कों ने सुपर ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैं समझता हूं कि हम जीत के हकदार थे।"

सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 10 रन बनाए थे, लेकिन तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को सात रन पर रोककर मेजबान टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

उन्होंने घातक दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया।