
कोलकाता।Indian cricket team के कप्तान और indian premier league में RCB की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। शुक्रवार को kolkata knight riders के खिलाफ उसी के मैदान पर खेलते हुए विराट ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा जिसकी बदौलत उनकी टीम ने IPL सीज़न 12 में दूसरी बार जीत का स्वाद चखा। कोहली ने KKR के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले। ईडन गार्डन्स के मैदान पर शुक्रवार को कोहली का एक अलग ही रूप देखने को मिला।
विराट ने इस मैच में 58 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। विराट को देख ऑलराउंडर मोईन अली ने भी अपना गियर बदला और मात्र 28 गेंदों में ही पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन ठोक दिए। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाज़ी का आलम ये रहा कि अंतिम दस ओवरों में टीम के खाते में 143 रन दर्ज हुए। इनमें से से 91 रन तो अंतिम पांच ओवरों में बनाए गए।
आईपीएल में Virat Kohli का पांचवां शतकः
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली का यह पांचवां शतक रहा। इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली से अधिक शतक विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकः
1. क्रिस गेल - 6 शतक
2. विराट कोहली - 5 शतक
3. डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन - 4 शतक
4. एबी डिविलियर्स - 3 शतक
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ः
इतना ही नहीं विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। विराट अब तक कुल 5326 रन बना चुके हैं। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ सुरेश रैना हैं। रैना के नाम 5192 रन दर्ज हैं।
1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 164 पारी, 5326 रन, 5 शतक, 36 अर्धशतक
2. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) - 181 पारी, 5192 रन, 1 शतक, 36 अर्धशतक
3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) - 176 पारी, 4716 रन, 1 शतक, 34 अर्धशतक
4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 122 पारी, 4464 रन, 4 शतक, 41 अर्धशतक
खेल समाचार ( Sports News )से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
20 Apr 2019 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
