
Trent boult in IPL 2022
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो चुका है। 70 दिनों तक चले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमों ने खिताब के लिए होड़ लगाई, जहां गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल खिताब अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस (GT) ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर, आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की।
इसके अलावा यह सीजन काफी ज्यादा शानदार रहा, जिसमें कई नए रिकॉर्ड बने। लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीजन किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी हैं? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं
3) मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)
गुजराती टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। आपको बता दें मोहम्मद शमी ने आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया, उन्होंने अपने इस सीजन की पहली और आखरी फेंकी हुई गेंद पर विकेट लिया। वही डॉट गेंदों की बात करें तो उन्होंने कुल 16 मुकाबलों में 172 डॉट गेंदे फेंकी। वही मोहम्मद शमी ने फाइनल मुकाबले में गुजरात की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सीजन उन्होंने कुल 20 विकेट झटके।
2) ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। आईपीएल 2022 में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेले थे। इस सीजन उन्होंने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया, कई बार विरोधी टीम को शुरुआती झटके दिए और राजस्थान को मैच जिताने में मदद की। वहीं डॉट गेंदों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट में 16 मैच खेलते हुए कुल 176 डॉट गेंदे फेंकी। इसके अलावा 16 विकेट आईपीएल 2022 में ट्रेंट बोलने बोल्ट ने अपने नाम किए।
1) प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा, उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। वह आगामी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भी चुने गए हैं। वहीं आईपीएल में खेले गए 17 मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा ने 19 विकेट झटके और आईपीएल 2022 में डॉट गेंद फेंकने के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने इस सीजन रिकॉर्ड 200 डॉट गेंदे फेंकी।
Published on:
01 Jun 2022 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
