30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: इस सीजन, इन 3 गेंदबाजों ने फेंके सबसे ज्यादा मेडेन ओवर

आईपीएल 2022 अब खत्म हो चुका है यह सीजन काफी ज्यादा रोमांचक और शानदार रहा। इस सीजन दर्शकों को कई नए रिकॉर्ड देखने को मिले, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल 2022 में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंके?

2 min read
Google source verification
mohsin_khan_lsg.jpg

Mohsin Khan in IPL 2022

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो चुका है, यह सीजन काफी ज्यादा शानदार रहा। इस सीजन काफी ज्यादा रिकॉर्ड्स बने, फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए, अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल 2022 के इस सीजन में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर किस गेंदबाज ने फेंके हैं? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंके

ये भी पढ़ें - IPL 2022: ये रहे तीन गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी

3) मोहसिन खान (Mohsin Khan)

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के मोहसिन खान के लिए यह सीजन काफी ज्यादा शानदार रहा। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना पहला ही सीजन खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर, सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मोहसिन ने इस सीजन लखनऊ की तरफ से 9 मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट झटके। वहीं मेडन ओवर की बात करें तो उन्होंने कुल दो मेडेन ओवर इस सीजन फेंके।

2) प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा, उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। वह आगामी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भी चुने गए हैं। वहीं आईपीएल में खेले गए 17 मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 मेडेन ओवर फेंके, इसके अलावा उन्होंने इस सीजन रिकॉर्ड 200 डॉट गेंदे फेंकी।

1) ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है। आईपीएल 2022 में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेले थे। इस सीजन उन्होंने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया, कई बार विरोधी टीम को शुरुआती झटके दिए और राजस्थान को मैच जिताने में मदद की। वही मेडेन ओवर की बात करें तो बोल्ट ने इस सीजन कुल 3 मर्तबा मेडन ओवर फेंका। आईपीएल फाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ उनका फेंका गया मेडेन ओवर काफी ज्यादा शानदार रहा था।

Story Loader