25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2019: हैदराबाद के खिलाफ मिली हार को विराट ने बताया शर्मनाक

रनों के लिहाज से आरसीबी की दूसरी सबसे बड़ी हार। हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई थी आरसीबी। विराट को उम्मीद आगामी मैचों में करेंगे वापसी।  

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Apr 01, 2019

Virat Kohli

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 118 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी। इतने बड़े अंतर से मिली हार ने पूरी आरसीबी टीम को झकझोर कर रख दिया है। हार के बाद टीम के कप्तान विराट ने इसे एक बड़ी शर्मनाक हार बताया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों की मदद से पहले बल्लेबाज़ी में धमाका किया। इसके बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाज़ी ने आरसीबी की कमर तोड़कर रख दी। रनों के लिहाज से बेंगलोर की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।

हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब आरसीबी की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 113 रनों के मामूली स्कोर पर ही ढेर गई।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक थी। इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है। हमारे लिए पहली गेंद से लेकर आखिरी विकेट गिरने तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा।"

उन्होंने कहा, " हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन से हमें सभी विभागों में मात दी। उन्होंने (हैदराबाद) ने दिखाया कि वह एक चैम्पियन टीम है। वे पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 2016 में हमें हराया था। इसका पूरा श्रेय वार्नर और बेयरस्टो की जोड़ी को जाता है।"

कोहली ने कहा, "मैच के दौरान हमने कुछ प्रयोग किए। मुझे लगा कि एबी के साथ नंबर पर तीन पर बल्लेबाज़ी करके विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। हमारे पास अभी भी 11 मैच बाकी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम आगे जीत की लय हासिल करेंगे।"