
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (virendra sehwag) के नाम क्रिकेट के इतिहास में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। जब तक वह क्रीज पर रहते थे उनका बल्ला खूब आग उगलता था और गेंद बार-बार बाउंड्री पार जाती थी। धुरंधर से धुरंधर गेंदबाज उन्हें गेंद कराने से कतराता था। दिलचस्प बात यह है कि आज ही के दिन यानी 7 साल पहले 30 मई को सहवाग ने आईपीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाया था।
122 रनों की खेली थी विस्फोटक पारी
वीरेंद्र सहवाग ने 30 मई को आईपीएल के इतिहास में 58 गेंदों में 122 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। यह उनका आईपीएल में सवोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया था। यह वाकया वर्ष 2014 का है। यह स्कोर उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधत्व करते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।
यह सहवाग का दूसरा शतक था
यह मामला प्लेऑफ चरण के दूसरे क्वालीफायर का है। सहवाग का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और उनकी दस्तक ने पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में कुल 226/6 का स्कोर करने में सक्षम बनाया। सहवाग की पारी में 12 चौके और 8 छक्के थे और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 210.34 के स्ट्राइक रेट से अपने रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में सहवाग का यह दूसरा शतक था क्योंकि उन्होंने 2011 के संस्करण में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था।
पहली बार IPL के फाइनल में पहुंचा था पंजाब
पंजाब के 226 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 24 रनों से हार गई थी। सुरेश रैना ने महज 25 गेंदों में 87 रनों की तेज पारी खेलकर पंजाब खेमे में खतरे की घंटी बजा दी, लेकिन जैसे ही वह आउट हुए, चेन्नई की पारी पटरी से उतर गई। इस जीत की बदौलत पंजाब की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि, पंजाब कि टीम फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी।
सहवाग ने बनाए थे 2,728 रन
आईपीएल कॅरियर में सहवाग ने 104 मैच खेले और उन्होंने 27.55 की औसत से 2,728 रन बनाने थे। वर्ष 2015 में सहवाग ने आईपीएल का आखिरी सीजन खेला था। इस संस्करण में उन्होंने 8 मैच खेले, जिसमें 12.37 की औसत से सिर्फ 99 रन ही बनाए थे।
Published on:
30 May 2021 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
