
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट और आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट इन दिनों टी20 ब्लास्ट में बीजी हैं। चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले ब्रेथवेट जब 6 महीने के बाद मैदान में उतरे तो उन्हें दो झटके लगे। ब्रेथवेट मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और उसी दौरान उनकी कार भी चोरी हो गई। इस बात की जानकारी खुद कैरेबियाई खिलाड़ी न ट्वीट कर दी है।
33 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, "कल का दिन क्या था। छह महीने की चोट के बाद पहली बार किसी मैच में खेला और पहली गेंद बिना रन बनाए आउट हो गया। वहीं, कार भी चोरी हो गई। लेकिन आप जानते हैं कि आज सुबह का दिन मेरे लिए अच्छा होगा, क्योंकि हर सुबह एक नई उम्मीद होती है।"
बता दें ब्रेथवेट को इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स को लगातार चार सिक्स मारने के लिए याद किया जाता है. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ब्रेथवेट ने आखिरी चार गेंदों पर चार छक्के मार कर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ब्रैथवेट अगले महीने होने वाले टी20 ब्लास्ट में बर्मिघम बियर्स की अगुआई करने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलना चाहते थे। ऐसे में वे बर्मिघम और डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में नोउले और डोर्रिज क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे.
लीमिंगटन क्रिकेट क्लब के खिलाफ 50 ओवर का मैच खेलते हुए 33 वर्षीय क्रिकेटर ने चार ओवरों में 31 रन देकर एक भी विकेट लिया। वही बल्लेबाजी के दौरान पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। ब्रेथवेट को प्रशंसकों से बहुत सहानुभूति मिली, उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही अपनी कार वापस मिल जाएगी।
Updated on:
19 Apr 2022 04:20 pm
Published on:
19 Apr 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
