scriptडीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू-बी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह | Diesel Shed and CW-B made it to the semi-finals. | Patrika News
इटारसी

डीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू-बी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट
 

इटारसीJan 25, 2024 / 08:54 pm

Manoj Kundoo

Diesel Shed and CW-B made it to the semi-finals.

Diesel Shed and CW-B made it to the semi-finals.

इटारसी.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर चल रही अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के 8 वें दिन बुधवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच डीजल शेड और टीआरएस बी के मध्य खेला गया। जिसमें टीआरएस बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 46 रन बनाए। इसमें गेंदबाजी करते हुए विनय विश्वकर्मा ने 2 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए डीजल शेड के राहुल कुमार ने 7 गेंदों में 5 छक्कों के साथ 32 रन बनाए उनका साथ देते हुए विनय विश्वकर्मा ने 4 गेंद पर 14 रन बनाकर मैच जीता। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे ओवर में टीआरएस बी के बॉलर रमाकांत ने लगातार तीन खिलाडिय़ों को आउट कर हैट्रिक बनाई। इस तरह डीजल शेड 6 विकेट से विजयी रही, सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दूसरा मैच सीएंडडब्ल्यूबी एवं एसी शेड के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर एसी शेड ने बैटिंग का निर्णय लिया। 8 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 60 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए सीएंडडब्ल्यू बी की टीम के ओपनर कुणाल बुंदेला ने 14 गेंद पर 4 छक्के, 3 चौंके के साथ 38 रन बनाए। उनका साथ देते हुए योगेश लाला ने मात्र 7 गेंद में 22 रन बनाए। सीएंडडब्ल्यूबी ने यह मैच 9 विकेट से के 25 गेंद खेलकर जीत लिया। कुणाल मैन ऑफ द मैच रहे।
तीसरा और आखिरी मैच सीएंडडब्ल्यू-बी एवं टीआरडी के मध्य खेला गया। जिसमें सीएंडडब्ल्यू-बी के कप्तान योगेश लाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 107 रन बनाए। जिसमें जितेंद्र चौहान ने 27 गेंदों में 8 छक्के और 4 चौके के साथ 74 रन की तेज पारी खेली। उनका साथ देते हुए कुणाल ने 8 गेंद पर 20 रन का सहयोग किया। जवाबी पारी खेलते हुए टीआरडी की टीम शुरू से ही संघर्ष करते हुए, निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट पर कुल 76 रन ही बना सकी। गेंदबाजी करते हुए मेहुल शर्मा ने 2 ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए। सीएंडडब्ल्यू बी ने यह मैच 31 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जितेंद्र चौहान रहे।

Hindi News/ Itarsi / डीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू-बी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो