scriptमरोड़ा और रजोन के बीच तवा नदी पर बनाए गए अस्थाई रपटे को तोड़ा | The temporary bridge built on the Tawa river between Marora and Rajon | Patrika News
इटारसी

मरोड़ा और रजोन के बीच तवा नदी पर बनाए गए अस्थाई रपटे को तोड़ा

ग्रामीणों ने की थी अवैध वसूली की शिकायत

इटारसीMar 27, 2024 / 08:50 pm

Manoj Kundoo

The temporary bridge built on the Tawa river between Marora and Rajon was broken.
इटारसी. ग्राम पंचायत मरोड़ा से मंगलवार को मिली शिकायत के बाद बुधवार को अधिकारियों की टीम ने मरोड़ा पहुंचकर तवा नदी में बनाए गए अस्थाई रपटा जिससे अवैध वसूली की शिकायत मिली थी, उसे तोड़ा। उल्लेखनीय है कि एक शिकायती आवेदन ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने दिया था। जिसमें मरोड़ा एवं रजोन के बीच तवा नदी पर अस्थाई रपटा बनाकर आने-जाने वाले आमजन से अवैध वसूली किये जाने के कारण लड़ाई झगड़ा एवं अप्रिय घटना घटित होने की बात कही गई थी। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के निर्देश पर मौका स्थल की राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद बुधवार को अवैध वसूली किये जाने वाले रपटे को तोडकऱ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मरोड़ा और रजोन के बीच तवा नदी पर बनाए गए अस्थाई रपटे को तोड़ा
-ग्रामीणों ने की थी अवैध वसूली की शिकायत

इटारसी. ग्राम पंचायत मरोड़ा से मंगलवार को मिली शिकायत के बाद बुधवार को अधिकारियों की टीम ने मरोड़ा पहुंचकर तवा नदी में बनाए गए अस्थाई रपटा जिससे अवैध वसूली की शिकायत मिली थी, उसे तोड़ा। उल्लेखनीय है कि एक शिकायती आवेदन ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने दिया था। जिसमें मरोड़ा एवं रजोन के बीच तवा नदी पर अस्थाई रपटा बनाकर आने-जाने वाले आमजन से अवैध वसूली किये जाने के कारण लड़ाई झगड़ा एवं अप्रिय घटना घटित होने की बात कही गई थी। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के निर्देश पर मौका स्थल की राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद बुधवार को अवैध वसूली किये जाने वाले रपटे को तोडकऱ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मरोड़ा और रजोन के बीच तवा नदी पर बनाए गए अस्थाई रपटे को तोड़ा
-ग्रामीणों ने की थी अवैध वसूली की शिकायत

इटारसी. ग्राम पंचायत मरोड़ा से मंगलवार को मिली शिकायत के बाद बुधवार को अधिकारियों की टीम ने मरोड़ा पहुंचकर तवा नदी में बनाए गए अस्थाई रपटा जिससे अवैध वसूली की शिकायत मिली थी, उसे तोड़ा। उल्लेखनीय है कि एक शिकायती आवेदन ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने दिया था। जिसमें मरोड़ा एवं रजोन के बीच तवा नदी पर अस्थाई रपटा बनाकर आने-जाने वाले आमजन से अवैध वसूली किये जाने के कारण लड़ाई झगड़ा एवं अप्रिय घटना घटित होने की बात कही गई थी। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के निर्देश पर मौका स्थल की राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद बुधवार को अवैध वसूली किये जाने वाले रपटे को तोडकऱ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Home / Itarsi / मरोड़ा और रजोन के बीच तवा नदी पर बनाए गए अस्थाई रपटे को तोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो